Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई, 2 दिनों में 352 आरोपियों को भेजा गया जेल...

Raipur News: आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई, 2 दिनों में 352 आरोपियों को भेजा गया जेल...
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। राजधानी पुलिस की अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इस अभियान के दौरान आज आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट, 3 आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट, 9 आरोपियों के विरूद्ध जुआ/सट्टा एक्ट तथा 52 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही करने के साथ ही विभिन्न अपराधों के 06 स्थायी वारंट एवं 13 गिरफ्तारी वारंट की तामिली की गई। इस प्रकार कुल 109 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा गया।

इसके साथ ही रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों सहित, क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) व 112 की टीमों द्वारा थाना क्षेत्रो में पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की चेकिंग करने के साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक के आसपास, होटल, लॉज एवं ढाबों की भी चेकिंग की जा रही है।

इसके साथ ही प्रतिदिन होटल, ढाबा एवं अन्य दुकानों को निर्धारित समयावधि में अनिवार्य रूप से बंद कराया जा रहा हैं। रायपुर पुलिस द्वारा 02 दिवस में अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 352 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा गया। रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार रहेगा जारी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story