Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: 8 IPL सटोरिये गिरफ्तार: कोलकाता में बैठकर रायपुर में खिला रहे थे रेड्डी अन्ना एप पर सट्टा, कई मोबाइल-लेपटाॅप जब्त

Raipur News:आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करते 5 अंतर्राज्यीय सहित कुल 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर रायपुर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है।

Raipur News: 8 IPL सटोरिये गिरफ्तार: कोलकाता में बैठकर रायपुर में खिला रहे थे रेड्डी अन्ना एप पर सट्टा, कई मोबाइल-लेपटाॅप जब्त
X
By Sandeep Kumar

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट में सट्टा खिलाने वाले आठ सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोलकाता में बैठकर रेड्डी अन्ना एप पर सट्टे का संचालन कर रहे थे। रायपुर की क्राइम टीम ने ये कार्रवाई की है। आरोपियों के पास से लैपटाॅप बड़ी संख्या में मोबाइल जब्त किया है।

दरअसल 22 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्र स्थित सत्कार होटल गली पास एक व्यक्ति मोबाइल में आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खेल रहा है। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट व गंज थाना को गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। टीम द्वारा मौके से आरोपी को पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति के पास रखें मोबाइल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा मोबाइल फोन में आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खेलना पाया गया। व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा कुछ मोबाइल नंबरों के धारकों से लाईन लेकर ऑनलाईन सट्टा खेल रहा था। पुलिस ने जांच में इन मोबाइल नंबर के धारकों को कोलकाता पश्चिम बंगाल में होना पाया गया।

चूंकि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर की टीम थाना माना के प्रकरण में आरोपी पतासाजी पहले से कलकत्ता पश्चिम बंगाल में उपस्थित थी। जिस पर रायपुर पुलिस की टीम कलकत्ता पश्चिम बंगाल में कैम्प कर न्यू टाउन गोलाबारी 24 परगना स्थित एक फ्लैट में रेड कार्रवाई की। रेड कार्यवाही के दौरान फ्लैट में 8 व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटॉप व मोबाइल फोन के माध्यम से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे।

सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान रेड्डी अन्ना एप एवं ऑन लाईन माध्यम से सट्टा खिलाना स्वीकार करने के साथ ही इसका मुख्य सरगना समता कालोनी आजाद चौक रायपुर निवासी मोहित सोमानी को होना बताया गया।

सभी 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 5 नग लैपटॉप, 36 नग फोन कीमत 12,00,000 रूपये तथा 24 बैंक पास बुक एवं 24 नग ए.टी.एम. कार्ड जब्त किया गया है। सटोरियों के पास 1 दर्जन से अधिक बैंक खाते है, जिनमें सट्टों के पैसों का लेन-देन होता था इन खातों में लाखों रूपये जमा के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 188/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।प्रकरण का मुख्य सरगना मोहित सोमानी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी

01. प्रकाश वाधवानी पिता जगदीश कुमार वाधवानी उम्र 26 साल निवासी चौबे कालोनी लाईफ बर्थ अस्पताल के सामने थाना आजाद चौक रायपुर।

02 जयप्रकाश जोशी उर्फ जे.पी. पिता विनोद कुमार जोशी उम्र 32 साल निवासी पिं्रस स्कुल के पास शिव कालोनी पालवास रोड वार्ड नंबर 21 थाना कोतवाली जिला सीकर राजस्थान।

03. प्रफुल्ल मार्टिन पिता स्व. सुशील मार्टिन उम्र 28 साल निवासी सी एम एस चर्च कम्पाउण्ड मकान नंबर 200 नेहरू वार्ड धामापुर थाना धामापुर जिला जबलपुर (म.प्र.)।

04. फैलिक्स मारियान पिता पाल मारियान उम्र 34 साल निवासी सी एम एस चर्च कम्पाउण्ड मकान नंबर 289 नेहरू वार्ड धामापुर थाना बेलबाग जिला जबलपुर (म.प्र.)।

05. आशीष हैरी पिता बेन्जामिन हैरी उम्र 35 साल निवासी न्यू शोभापुर मकान नंबर 2015/02 थाना रांजी जिला जबलपुर (म.प्र.)।

06. रेशू कुमार उर्फ गोलू पिता नागेन्द्र सिंह यादव उम्र 21 साल निवासी गोखुला सरकारी स्कुल के पास थाना बीदूपुर जिला वैशाली बिहार।

07. सोहन सेन उर्फ रॉकी पिता बोधन सेन उम्र 24 साल निवासी बलभद्र वार्ड भाटापारा मयूर स्कुल के पास थाना भाटापारा शहर जिला बलौदा बाजार।

08. किशन सबनानी पिता लक्ष्मण सबनानी उम्र 23 साल निवासी लाखेनगर शुभ कदम के सामने वाली गली थाना आजाद चौक जिला रायपुर।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story