Begin typing your search above and press return to search.
Raipur News: राजधानी रायपुर में चली गोली, मचा हड़कंप, एसएसपी लाल उमेद मौके पर पहुंचे...
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर शाम गोली चल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसएसपी पहुंचे। मामले में जांच जारी है।

Raipur News: रायपुर। रायपुर के तेलीबांधा में गोली चलने से सनसनी फैल गई है। उद्योग भवन के पास स्थित कार साॅल्यूशन में फायरिंग की घटना हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी लाल उमेद, एएसपी रायपुर, एएसपी क्राइम समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है और जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक, देर शाम तेलीबांधा, उद्योग भवन के पास कार साॅल्यूशन में फायरिंग हुई। पुलिस ने मामले में जशपाल रंधावा नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने हवाई फायरिंग की थी।
घटना के दौरान आरोपी जशपाल सिंह रंधावा उसके पिता समेत चार लोग मौजूद थे। घटना करीब आठ बजे के आसपास की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 बोर पिस्टल बरामद किया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ जारी है।
Next Story