Raipur News: दर्दनाक हादसा, पांच लोगों की मौत, डिवाइडर तोड़कर तेज रफ़्तार ट्रक से टकराई...
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पांच लोगों से भरी कार ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार सवार सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। पांच लोगों से भरी कार अनियंत्रित होकर तेज ट्रक से जा टकराई। घटना में कार के परखच्चे उड़ गये। साथ ही कार सवार पांचों की कार के अंदर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना राजिम के उमरिया ग्राम की है।
जानकारी के मुताबिक, उरला के रहने वाले पांच लोग SUV कार में सवार होकर निकले थे। इस दौरान राजिम के ग्राम उमरिया, मयूर काॅलेज के पास उनकी कार का टायर अचानक फट गया, जिसके बाद अनियंत्रित होकर कार नेशनल हाइवे की डिवाइडर तोड़कर सड़क की दूसरी तरफ तेज रफ़्तार ट्रक से जा टकरा गई।
हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गये। और अंदर बैठे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही राजिम व मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची और कार के अंदर फंसे शवों को निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मृतकों की पहचान की जा रही है।
बता दें कि इस हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ते को क्लियर करवाया गया। इधर एक साथ पांच मौतों से सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर नारायणपुर में चार ग्रामीण की मौत
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पीडीएस का चावल लेकर लौट ग्रामीणों से भरी ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। दर्दनाक हादसे में ट्रेक्टर सवार तीन ग्रामीणोे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज सुबह एक ग्रामीण ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जानिए घटना
दरअसल, नारायणपुर के ग्राम तोयामेटा, कावानार और मुसनार के ग्रामीण पीडीएस चावल लेने के लिए ग्राम ओरछा 5 मार्च की रात आठ बजे गये थे। चावल लेने के बाद लगभग 16 ग्रामीण ट्रेक्टर में सवार होकर अपने-अपने ग्राम लौट रहे थे। इसी दौरान छोटे डोंगरे थाना क्षेत्र के ग्राम मडोनार के आगे नाला के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में वाहन सवार दो पुरूष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पांच महिला, छह पुरूष व एक बच्ची का रेस्क्यू कर छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
घायलों में दो गंभीर रूप से घायलों को छोटेडोंगर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर नारायणपुर भेजा गया है। बाकी घायलों का उपचार जारी है। वहीं, आज सुबह एक घायल ने भी ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में अब मृतकोें की संख्या 4 हो गई है। फिलहाल नारायणपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
मुख्यमंत्री ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। नारायणपुर जिले के ओरछा ब्लॉक में हुए सड़क हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। दुर्घटना में कुछ अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है। जिला प्रशासन को घायलों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।