Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: 40 करोड़ नगदी, 16 किलों सोने के लालच में डकैती, तांत्रिक बोला-मैं घर के लोगों को बेहोश कर दूंगा, तुम लोग ले आओं गड़ा धन, रित्यार्ड पुलिसकर्मी, SP ऑफिस के क्लर्क समेत 15 गिरफ्तार

Raipur News: भागदौड़ की दुनिया में जहां हर कोई जल्द से जल्द सफलता चाहता है, तो वहीं बहुत से लोग बिना मेहनत किए अमीर बनने की राह तलाशते हैं, जो अक्सर उन्हें मुसीबत में डाल देती है। ठीक ऐसा ही मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। जहां अंधविश्वास और लालच में एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दे डाला...

Raipur News: 40 करोड़ नगदी, 16 किलों सोने के लालच में डकैती, तांत्रिक बोला-मैं घर के लोगों को बेहोश कर दूंगा, तुम लोग ले आओं गड़ा धन, रित्यार्ड पुलिसकर्मी, SP ऑफिस के क्लर्क समेत 15 गिरफ्तार
X
By Sandeep Kumar

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा क्षेत्र में हुये किसान के घर डकैती को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरापियों ने किसान के घर हण्डा, 40 करोड़ नगदी और 16 किलों सोना होने के लालच में डकैती को अंजाम दिया था। पकड़े गये आरोपियों में रिटायर्ड पुलिसकर्मी और बलौदाबाजार एसपी कार्यालय में पदस्थ एक क्लर्क शामिल है।

जानिए पूरी कहानी

दरअसल, पीड़ित राधेलाल भारद्वाज ने थाना खरोरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम केवराडीह थाना खरोरा जिला रायपुर स्थित अपने मकान में सपरिवार रहता है और खेती किसानी के साथ ही कंस्ट्रक्शन का भी काम करता है। 27 मार्च की रात उसकी पत्नी समेत घर के सभी सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। इसी दौरान रात लगभग 2.05 बजे 7 अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति हाथ में पिस्टल, तलवार एवं बटननुमा चाकू लेकर अंदर घुसे। आरोपियों की आहट सुनकर राधेलाल भारद्वाज भी जाग गया और कमरे में जाकर देखा तो नकाबपोश व्यक्ति खड़े थे। इसी दौरान एक व्यक्ति राधेश्याम की कनपटी पर पिस्टल टिका कर बोला जितना पैसा, सोना-चांदी है जल्दी दे दो। शोर मत करना नहीं तो गोली मार दूंगा।

नकाबपोश अन्य व्यक्ति पीड़ित की पत्नी के पास गया और जान से मरने की धामी देकर आलमारी व पेटी का चाबी ले लिया। आलमारी व पेटी को खोलकर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगदी लूट लिए और घर के सभी सदस्यों के हाथ-पैर बांधकर पीछे दरवाजे से भाग गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नकाबपोश आरोपियों के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 182/25 धारा 310(2), 331(6) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपियों को पकड़ने 10 विशेष टीमों का गठन

डकैती की घटना को पुलिस आईजी अमरेश मिश्रा व एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गम्भीरता से लेते हुए क्राईम ASP संदीप मित्तल व थाना खरोरा को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। क्राईम ब्रांच एवं थाना खरोरा पुलिस की 10 विशेष टीमों का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण करने के बाद थानों एवं सरहदी जिलों में नाकेबंदी लगायी गयी। डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक टीम एव क्राईम ब्रांच की टेक्निकल टीम को साक्ष्य जुटाने हेतु लगाया गया। साथ ही आसपास के लोगों से भी घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई।

क्राईम ब्रांच की टेक्निकल टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का बारिकी से अवलोकन कर प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। तकनीकी विश्लेषणों सहित अन्य माध्यमों से अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को तिल्दा नेवरा निवासी जितेन्द्र पाठक के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। टीम ने जितेन्द्र पाठक को पकड़ कर उससे पूछताछ करने पर आरोपी पुलिस टीम को गुमराह करता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर जितेन्द्र पाठक द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

क्राईम ब्रांच की अलग-अलग टीम के सदस्यों द्वारा मुंगेली, कबीरधाम, बलौदा बाजार, महासमुंद एवं रायपुर से प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों पर रेड कार्यवाही करते हुये 15 आरोपियों को पकड़ा गया।

घटना का मास्टरमाइंड, पूर्व कर्मचारी ही निकला

पूरे घटना का मास्टरमाइंड आरोपी देवराज डहरिया निवासी ग्राम केवराडीह थाना खरोरा है। आरोपी देवराज डहरिया का पूर्व में पीड़ित राधेलाल भारद्वाज के घर आना-जाना था। राधेलाल के पास जेसीबी, हार्वेस्टर एवं ट्रेक्टर वाहन है जिसमें वह कंस्ट्रकशन सहित अन्य कार्यो को संचालित करता है। राधेलाल के कामों से प्रभावित होकर आरोपी देवराज डहरिया ने भी जेसीबी मशीन/वाहन फायनेंस के माध्यम से ख़रीदा। आरोपी एवं प्रार्थी के मध्य व्यवसायिक मनमुटाव हो गया तथा दोनों एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिए। आरोपी देवराज डहरिया द्वारा प्रार्थी के उन्नति को देखकर जलन की भावना थी।

हंडा और करोड़ों रुपये होने का अंधविश्वास

राधेलाल भारद्वाज की तरक्की देख उसे अन्धविश्वास होने लगा कि उसके घर हंडा और करोड़ों रुपये व जेवरात रखा हुआ है, जिसे वो धीरे धीरे खर्च कर रहा है। इसी बीच देवराज डहरिया की मुलाकात रित्यार्ड पुलिसकर्मी ईश्वर रामटेके एवं सोना बारमते उर्फ सोनू से हुई। आरोपी ने उन्हें बताया कि राधेलाल भारद्वाज अपने घर में 40 करोड़ रूपये नगदी एवं 16 किलो सोना रखा है। चापन (घर में सोये हुये लोगों को तांत्रिक पूजा पाठ के माध्यम से गहरी नींद में बेसुध करना) के माध्यम से पैसा एवं सोना को प्राप्त करना है। इसके लिए तांत्रिक एवं अन्य व्यक्तियों की आवश्यकता होगी।

ईश्वर रामटेके द्वारा अलख निरंजन, सप्तऋषि, जितेन्द्र पाठक, किशन वर्मा, तिलक वर्मा एवं रूपेश साहू को ये जानकारी दी गई। रूपेश साहू द्वारा छत्रपाल उर्फ राजू को बताने पर छत्रपाल उर्फ राजू द्वारा पिंकू राजपूत, सूरज सेन, गज्जू चंद्रवंशी, साहिल खान, प्रकाश मिश्रा को बताया। आरोपियों के साथ शामिल तांत्रिक ने कहा कि वो घर में सोये हुये लोगों को तांत्रिक पूजा पाठ के माध्यम से गहरी नींद में बेसुध कर दिया है। वे लोग किसान के घर जाकर गड़ा धन ला सकते हैं। सभी योजना के अनुसार खरोरा में एकत्रित होकर एक साथ मिले और घटना क्रम को अंजाम देने 3 चारपहिया वाहन व 1 मोटर सायकल के माध्यम से पीड़ित के मकान पास पहुंचे। आरोपी अपने साथ पिस्टल, चाकू, तलवार एवं डण्डा रखें थे।

योजना के अनुसार पीड़ित के मकान में गज्जू चंद्रवंशी, किशव वर्मा, छत्रपाल राजपूत, देवराज डहरिया, सूरज सेन, प्रकाश मिश्रा अंदर प्रवेश किये। शेष आरोपी प्रार्थी के मकान के पीछे, सामने गेट एवं खेत की ओर रेकी कर रहे थे। घर में प्रवेश करते ही किसान राधेलाल भारद्वाज जाग गया। आरोपियों ने उसे पिस्टल दिखाकर जान से मार देने की धमकी देकर बंधक बना लिया। इस प्रकार आरोपियों द्वारा डकैती की पूरी घटनाक्रम को अंजाम दिया गया था।

डकैती का सामान जब्त

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डकैती की सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त हथियार, मोटर सायकल एच एफ डीलक्स क्र. सीजी/04/एल एल/3019, स्वीफ्ट वाहन क्रमांक सी जी 07 एम बी 1490, टाटा हेक्सा वाहन क्रमांक सी जी 04 एम बी 0777, वेगन आर कार क्रमांक सी जी 28 एल 9996 तथा 15 नग मोबाइल फोन जुमला कीमती लगभग 20 लाख रूपये जब्त किया गया है।

प्रकरण में संलिप्त 3 आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

01 देवराज डहरिया पिता राजेन्द्र डहरिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम केवराडीह थाना खरोरा जिला रायपुर।

02 ईश्वर रामटेके पिता स्व. शंकर लाल रामटेके उम्र 66 साल निवासी प्रोफेसर कालोनी थाना पुरानी बस्ती रायपुर।

03 सप्तऋषि राज पिता स्व. विशाल राज उम्र 52 साल निवासी ग्राम भठिया थाना खरोरा जिला रायपुर।

04 अलख निरंजन रजक पिता स्व. चैत राज रजक उम्र 47 साल निवासी ग्राम अकोली थाना धरसींवा जिला रायपुर।

05 जितेन्द्र पाठक पिता रमेश पाठक उम्र 33 साल निवासी ग्राम जलसो थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।

06 तिलक वर्मा पिता स्व. आनंद राम वर्मा उम्र 58 साल निवासी ग्राम नरदहा थाना विधानसभा जिला रायपुर।

07 किशन वर्मा पिता रामकुमार वर्मा उम्र 34 साल निवासी ग्राम बैकुण्ठ थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।

08 रूपेश साहू पिता भीखम साहू उम्र 36 साल निवासी ग्राम लोहारसी थाना पलारी जिला बलौदा बाजार।

09 पिंकू राजपूत पिता दिलीप राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम नवगटा थाना पिपरिया जिला कबीरधाम।

10 सूरज सेन पिता अशोक सेन उम्र 25 साल निवासी ग्राम व पोस्ट धरमपुरा थाना पिपरिया जिला कबीरधाम।

11 छत्रपाल राजपूत उर्फ राजू पिता नारायण राजपूत उम्र 27 साल निवासी ग्राम व पोस्ट धरमपुरा थाना पिपरिया जिला कबीरधाम।

12 गज्जू चंद्रवंशी पिता बलुक चंद्रवंशी उम्र 25 साल ग्राम नवघटा पोस्ट पिपरिया थाना पिपरिया जिला कवर्धा जिला कबीरधाम।

13 प्रकाश मिश्रा पिता ओम प्रकाश मिश्रा उम्र 31 साल निवासी पटवारी कालोनी थाना व जिला बलौदा बाजार।

14 साहिल खान पिता नाजिर खान उम्र 27 साल निवासी ग्राम कांपा थाना तुमगांव जिला महासमुंद।

15 सोना बारमते उर्फ सोनू पिता स्व. विश्राम बारमते उम्र 35 साल निवासी ग्राम उमरिया पोस्ट बाउली थाना सरगांव जिला मुंगेली।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story