Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Naxalite Arrest News: रायपुर से नक्सली पति-पत्नी गिरफ्तार, नाम बदलकर किराए के मकान में रहे थे, कई अफसरों के घर की नौकरी

Raipur Naxalite Arrest News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस और नक्सल विरोधी टीम को बड़ी सफलता (Chhattisgarh Naxalite News) मिली है. पुलिस ने राजधानी में एक घर से नक्सली पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सली पति-पत्नी नाम बदलकर, किराए के मकान में रह रहे थे.

Raipur Naxalite Arrest News: रायपुर से नक्सली पति-पत्नी गिरफ्तार, नाम बदलकर किराए के मकान में रहे थे, कई अफसरों के घर की नौकरी
X
By Neha Yadav

Chhattisgarh Naxalite News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस और नक्सल विरोधी टीम को बड़ी सफलता (Chhattisgarh Naxalite News) मिली है. पुलिस ने राजधानी में एक घर से नक्सली पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सली पति-पत्नी नाम बदलकर, किराए के मकान में रह रहे थे.

नाम बदलकर किराए के मकान में रह रहे थे नक्सली पति-पत्नी

जानकारी के मुताबिक़, रायपुर में डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा इलाके के एक घर से नक्सली पति-पत्नी गिरफ्तार हुए हैं. दोनों की पहचान जग्गू उर्फ रमेश कुरसम (28) और कमला कुरसम (27) के रूप में हुई है. नक्सली बस्तर संभाग के बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों चंगोराभाठा में किराए के मकान में रह रहे थे. ये दोनो अपना बदलकर फर्जी आधार कार्ड बनाकर रह रहे थे.

पुलिस को मिली थी सूचना

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला और एक पुरुष नक्सलियों के शहरी नेटवर्क में शामिल है. जो काफी समय से माओवादी संगठन में एक्टिव है. जिसके बाद जांच में तेजी की गयी और नक्सलियों का लोकेशन ट्रैस किया गया. उनका लोकेशन डीडी नगर थाना के चंगोराभाठा में मिला. पुलिस और सहायक इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने मकान की घेराबंदी करते हुए दोनों नक्सली पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

कई बड़े अफसर के घर की नौकरी

दोनों ने पहले छिपाने की पूरी कोशिश की लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने सच काबुल लाया. पूछताछ करने पर पता चला ये फर्जी आधार कार्ड बनाकर रायपुर में रह रहे थे. ये रायपुर के अलग-अलग इलाकों में लंबे वक्त से रह रहे थे. हाल ही में इन्होने फर्जी आधार कार्ड के जरिये चंगोराभाठा में एक महीने पहले इलाज के बहाने किराए पर घर लिया था. पूछताछ ये बात भी समाने आयी है कि नक्सली युवक कई बड़े अफसर के घर ड्राइवर और गार्ड की नौकरी कर चुका है.

पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ करने पर कई अहम जानकारी हाथ लग सकती है. इनके पास से कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सामान मिले है. युवक को हिरासत में लिया गया है. महिला को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story