Raipur Murder News: थप्पड़ का बदला मौत! इंजीनियरिंग छात्र ने दोस्त को पहले शराब पिलाई, फिर किया कत्ल... पहचान छिपाने पेट्रोल डालकर शव जलाया
Raipur Murder News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. झगड़े में मिले एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए इंजीनियरिंग के छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर 17 साल के युवक की हत्या कर (CG Crime News) दी. इसके बाद शव की पहचान छिपाने के लिए उसे पेट्रोल डालकर जला दिया.

CG Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. झगड़े में मिले एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए इंजीनियरिंग के छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर 17 साल के युवक की हत्या कर (CG Crime News) दी. इसके बाद शव की पहचान छिपाने के लिए उसे पेट्रोल डालकर जला दिया.
क्या है मामला
मामला राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है. 8 अक्टूबर की सुबह मंदिर हसौद जिंदल फैक्ट्री के पीछे गिट्टी खदान खाली प्लांट से एक युवक की अधजली लाश मिली थी. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने युवक की अधजली लाश देखी. शरीर मे कीडा लग गया था बांये कंधा, गर्दन एवं पहने टी-शर्ट मे जलने का निशान एवं सिर मे गंभीर चोंट का निशान था. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. जांच में हत्या की पुष्टि हुई.पहले हत्या की गयी और फिर जलाने का प्रयास किया गया.
पुराने विवाद को लेकर मर्डर
मृतक की पहचान 17 वर्षीय युवक सिद्धार्थ भतपहरी के रूप में हुई. सिद्धार्थ भतपहरी के रूप में हुई. पूछताछ में पता चला सिद्धार्थ भतपहरी कक्षा 9वी तक पढाई कर छोड दिया, वह नशे करने का आदि था. 5 अक्टूबर की शाम करीबन 4-5 बजे मुझे बताकर तालाब मे नहाने के लिए गया था लेकिन वापस नहीं लौटा उसकी लाश मिली. वह आखरी बार अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था.
हत्या के बाद शव को जलाया
पुलिस ने मोबाइल के लोकेशन और पूछताछ के आधार पर सिद्धार्थ भतपहरी के दोस्त तरुण शुक्ला जो इंजीनियरिंग का छात्र ने है और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया. जबकि एक फरार है. पूछताछ में पता चला तरुण शुक्ला ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर सिद्धार्थ भतपहरी की ह्त्या की. और फिर उसे जलाने की कोशिश की.
शराब पीने के बहाने बुलाया
2 अक्टूबर को सिद्धार्थ भतपहरी और आरोपी तरुण शुक्ला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि सिद्धार्थ ने तरुण को एक थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ के बाद तरुण ने मन में बदला लेने का ठान लिया था. उन्होंने सिद्धार्थ को शराब पीने के बहाने बुलाया. उसे जिंदल स्टील प्लांट के पीछे जंगल की तरफ ले गए. वहां पहले साथ में शराब पी. शराब पीने के बाद पुराने विवाद को लेकर झगड़ा शुरू और फिर तरुण ने बीयर की बोतल से सिद्धार्थ के सिर और गर्दन पर मारा. उसे पत्थर से कुचला जिससे उसकी मौत हो गयी और फिर पेट्रोल पंप से पेट्रल लाकर खरीदा शव को पेट्रोल डालकर जला दिया. उसके बाद घटनास्थल से फरार हो गए.
हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित तरुण शुक्ला और उसका एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक की तलाश जारी है.
