Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Municipal Corporation Reservation: रायपुर नगर निगम के वार्डों का हुआ आरक्षण, 22 वार्ड ओबीसी के लिए रिजर्व

Raipur Municipal Corporation Reservation: नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में बुधवार को रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसमें 22 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई है। अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के लिए अनारक्षित वार्डों की सूची जारी कर दी गई है। देखें कौन सा वार्ड किस वर्ग के लिए हुआ आरक्षित।

Raipur Municipal Corporation Reservation: रायपुर नगर निगम के वार्डों का हुआ आरक्षण, 22 वार्ड ओबीसी के लिए रिजर्व
X
By Radhakishan Sharma

Raipur Municipal Corporation Reservation: रायपुर। राजधानी रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक सरगर्मी के बीच बुधवार को वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। रायपुर नगर निगम के 22 वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित की गई है। इसमें इसी वर्ग की महिलाओं के लिए वार्ड का आरक्षण किया गया है। ओबीसी के अलावा अनारक्षित,एससी व एसटी वर्ग के लिए वार्ड आरक्षण किया गया है।

0 कईयों की टूटी उम्मीद

वार्ड आरक्षण से चुनाव लड़ने का सपना देख रहे या यूं कहें कि वार्ड चुनाव लड़ने लांबिग कर रहे दावेदारों का सपना भी टूट गया है। आरक्षण ने उनकी राजनीतक उम्मीदों पर पानी फेर कर रख दिया है। कुछ ऐसे भी वार्ड हैं जहां मजबूत दावेदारी करने वाले दावेदारों को महिला वर्ग के लिए वार्ड आरक्षित होने के कारण पड़ोस के वार्डों में अपनी राजनीतिक संभावनाएं तलाशनी होगी।




















Next Story