Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Mahabandh: रायपुर महाबंद, PM मोदी के दौरे से पहले रायपुर रहेगा बंद, छग महतारी की प्रतिमा खंडित करने के विरोध में जोहार पार्टी का ऐलान...

Raipur Mahabandh: Raipur Mahabandh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा खंडित करने के विरोध में जोहार पार्टी ने रायपुर महाबंद का ऐलान किया है...

Raipur Mahabandh: रायपुर महाबंद, PM मोदी के दौरे से पहले रायपुर रहेगा बंद, छग महतारी की प्रतिमा खंडित करने के विरोध में जोहार पार्टी का ऐलान...
X
By Sandeep Kumar

Raipur Mahabandh: रायपुर। राजधानी रायपुर में 1 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं। इसके एक दिन पहले 31 नवंबर को रायपुर बंद रहने वाला है। इसका ऐलान जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया है। जोहार पार्टी ने प्रेसवार्ता में बताया कि तेलीबांधा वीआईपी चौक में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना के विरोध में महाबंद की घोषणा की गई है।

जोहार पार्टी ने कहा कि विगत दिनों सोची समझी साजिश के तहत तेलीबांधा के व्यस्ततम मुख्य मार्ग एवं बीआईपी एयरपोर्ट मार्ग के पहले स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की विशालकाय मूर्ति को आपराधिक तत्वों द्वारा बेरहमी से शत-विक्षत कर दिया गया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह घटना 23 अक्टूबर के आसपास दिन दहाड़े हुई, जो कि लोकल पुलिस के संज्ञान में आ चुकी थी।

पुलिस ने घटना को छुपाया

जोहार पार्टी ने कहा कि प्रशासन के द्वारा इस घटना को छुपाकर रखना अनेक संदेहों को जन्म देता है। यह घटना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का मानना है कि मूर्तियों के खंडन के जरिये कुछ छत्तीसगढ़िया विरोधी लोगों के द्वारा लगातार हमारी आस्था को खंडित करने और स्वाभिमान को ललकारने का काम किया जा रहा है। ऐसा करके वह छत्तीसगढ़ियों की मूल अस्मिता को डरा-धमका कर खत्म कर देने की योजना को अंजाम देना चाहते हैं।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी इस घटना की घोर निंदा करती है एवं वास्तविक अपराधियों की गिरफ्तारी और मूर्ति तोड़ने की साजिशों का पर्दाफाश चाहती है। घटना के तीन-चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस-प्रशासन अपराधियों की गिरफ्तारी या घटनाक्रम की जानकरियों को प्रेस कांफ्रेंस के जरिये सामने लाने का कार्य नहीं कर पाई है, जबकि उक्त धनाढ्य इलाके में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं ।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने आगे कहा कि चाहे गुरुबाबा घासीदास जी का चित्र शौचालय में लगाने की घटना हो, बसना में शहीद बीरनारायण सिंह जी की प्रतिमा को तोड़ कर फेंकने की घटना हो, फूलचौक रायपुर में डॉ. खूबचंद बघेल की प्रतिमा में गंदगी पोतने की घटना हो या हाल ही में दुर्ग एवं रायपुर में शहीद वीरनारायण की प्रतिमाओं से छेड़-छाड़ के मामले हों, हर घटनाओं में जानबूझकर केवल छत्तीसगढ़िया पुरखों और माताओं की मूर्तियों को ही साजिशतन निशाना बनाया गया है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एवं उसके मातृ संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति ने हमेशा इन घटनाओं के विरोध में उग्र आंदोलन किये हैं।

31 अक्टूबर को बंद

वर्तमान तेलीबांधा की हृदय विदारक घटना से संपूर्ण छत्तीसगढ़ आक्रोशित है। राज्योत्सव से ठीक पहले किया गया यह दुष्कृत्य अक्षम्य है। छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज को राज्य शासन एवं केंद्र शासन तक लोकतांत्रिक ढंग से पहुंचाने के लिये जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने 31 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार को राजधानी रायपुर महाबंद का आह्वान किया है। राज्य अस्मिता से हो रहे खिलवाड़ों पर भविष्य में विराम लगाने एवं छत्तीसगढ़िया धर्म-संस्कृति की रक्षा हेतु शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक एक दिवसीय रायपुर बंद करना हमारी विवशता है।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने अपील की है कि कृपया राजधानी के समस्त व्यापारीगण, आम नागरिक, राजनैतिक दल, सामाजिक संगठन, कर्मचारी एवं श्रमिक संगठन, उद्योगपति अपने प्रतिष्ठान एवं कार्य एक दिन के लिये बंद रखकर छत्तीसगढ़ राज्य के प्रति अपनी निष्ठा का प्रदर्शन करें एवं बास्तविक अपराधियों को जेल के भीतर पहुंचाने में हमारी सहायता करें। आपका छोटा सा सहयोग शासन-प्रशासन के उपर दबाव बनाने में कामयाब रहेगा ।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story