Begin typing your search above and press return to search.

Raipur MBBS Student Suicide: रायपुर की MBBS छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, कोरबा में SECL क्वार्टर में मिली लाश

Raipur MBBS Student Suicide: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आत्महत्या का मामला सामने आया है. रायपुर के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने वाली एमबीबीएस की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Raipur MBBS Student Suicide: रायपुर की MBBS छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान,
X

Raipur MBBS Student Suicide

By Neha Yadav

Raipur MBBS Student Suicide: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आत्महत्या का मामला सामने आया है. रायपुर के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने वाली एमबीबीएस की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा का शव उसके घर में मिला है.

एमबीबीएस की छात्रा ने की आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक़, मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है. मृतका की पहचान छाया गौतम (22 साल) के रूप में हुई है. छाया पिछले 5 सालों से रायपुर के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. वह रेडियोथेरेपी विभाग में स्टूडेंट थी. वहीँ, छाया के पिता SECL कर्मी है. वे लोग कला मंदिर क्षेत्र में M 55 माइनस क्वार्टर में रहते थे. छाया करीब 15 दिन पहले रायपुर से कोरबा आई थी. जब से वह वापस कोरबा लौटी थी परेशान रहती थी. वह मानसिक तनाव में थी.

फांसी लगाकर दी जान

इसी बीच शुक्रवार को जब घर में कोई नहीं था तो छात्रा छाया क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी. छात्रा के घर वाले जब घर लौटे तब तक वो अपनी जिंदगी ख़त्म कर चुकी थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

मानसिक रूप से थी परेशान

इस मामले में मृतका के पिता ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में तेज थी. वह डॉक्टर बनना चाहती. जब से वो रायपुर से लौटी थी परेशान थी. पढ़ाई के दौरान उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते उसका अस्पताल में इलाज भी करवा रहे थे. फिलहल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है. रायपुर मेडिकल कॉलेज और छाया की सहेलियों से पूछताछ की जाएगी.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story