Begin typing your search above and press return to search.

Raipur GST Fraud News: DGGI ने फर्जी GST फर्मों के बड़े रैकेट का किया भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार... 50 से अधिक फर्जी कंपनियां बनाकर की करोड़ों की GST चोरी

Raipur GST Fraud News: डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है. डीजीजीआई ने राजधानी रायपुर में फर्जी जीएसटी फर्मों का पर्दाफाश किया है. फर्जी जीएसटी फर्मों का रैकेट चलाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Raipur GST Fraud News: DGGI ने फर्जी GST फर्मों के बड़े रैकेट का किया भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार... 50 से अधिक फर्जी कंपनियां बनाकर की करोड़ों की GST चोरी
X
By Neha Yadav

Raipur GST Fraud News: रायपुर: डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है. डीजीजीआई ने राजधानी रायपुर में फर्जी जीएसटी फर्मों का पर्दाफाश किया है. फर्जी जीएसटी फर्मों का रैकेट चलाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने 50 से ज्यादा फर्जी कंपनियां बनाकर करोड़ों के फर्जी इनवाइस बनाया और 9 करोड़ रुपए की जीएसटी हेराफेरी की.

फर्जी जीएसटी फर्मों का पर्दाफाश

आरोपी अमन कुमार अग्रवाल और विक्रम मंधानी को गिरफ्तार किया गया है. इनपर फर्जी फर्मों का रैकेट चलाने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक़, डीजीजीआई की टीम ने 19 दिसंबर को मैग्नेटो मॉल में तीसरी मंजिल में स्थित मेसर्स प्रेम एंटरप्राइजेज में छापेमारी की थी. इस दौरान अफसरों को बड़ी संख्या में फर्जी कंपनियों के दस्तावेज और लेन-देन की जानकारी मिली थी. डीजीजीआई की टीम को तलाशी के दौरान करीब 20 सिम कार्ड बरामद मिले थे.

50 से ज्यादा फर्जी फर्म

इस सिम का इस्तेमाल का फर्जी जीएसटी पंजीकरण करने के लिए किया गया था. इन फर्जी फर्मों से जुड़ा ईमेल आईडी विक्रम मंधानी द्वारा चलाया जा रहा था. इतना ही नहीं उनके पास से 50 से ज्यादा फर्जी फर्मों के जीएसटी लॉगिन-आईडी और पासवर्ड मिले थे.

इन फर्जी फर्मों से बिना वास्तविक वस्तुओं के केवल इनपुट टैक्स क्रेडिट पास करने के लिए इनवॉइस जारी किए गए थे. जांच में पता चला लगभग 48 करोड़ रुपये के मूल्य वाले और लगभग 9 करोड़ रुपये के जीएसटी वाले इनवॉइस बिना वास्तविक वस्तुओं के इनवाइस जारी किए गए थे.

दो आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद 20 दिसम्बर को डीजीजीआई के अधिकारियों ने अमन कुमार अग्रवाल और विक्रम मंधानी को गिरफ्तार किया है. 21 दिसम्बर को इन्हे कोर्ट में पेश किया गया. दोनों को 02.01.2026 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अधिकारियों का मना है जीएसटी हेराफेरी के आंकड़े और बढ़ सकते हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story