Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Fraud News: महिला डॉक्टर को हिप्नोटाइज कर उड़ा ले गए पैसे, साधु के भेष में आए फ्रॉड… राजधानी में ठगी का एक नया तरीका

Raipur Fraud News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ठगी का मामला सामने (Raipur Fraud News) आया है. एक महिला डॉक्टर से साधुओं के वेश में आए दो अज्ञात व्यक्ति ने हिप्नोटाइज कर पैसे ले लिए.

Raipur Fraud News: महिला डॉक्टर को हिप्नोटाइज कर उड़ा ले गए पैसे, साधु के भेष में आए फ्रॉड… राजधानी में ठगी का एक नया तरीका
X
By Neha Yadav

Raipur Fraud News: रायपुर: आजकल ठग भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरकीब का इस्तेमाल कर रहे हैं. कभी ई चालान के नाम से ठगी हो रही है तो कभी नौकरी के नाम पर. तो कभी तंत्र मंत्र के नाम पर लोगों को ठगा जाता है ऐसा ही ठगी का अजीबोगरीब मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने (Raipur Fraud News) आया है. एक महिला डॉक्टर से साधुओं के वेश में आए दो अज्ञात व्यक्ति ने हिप्नोटाइज कर पैसे ले लिए.

क्या है मामला

मामला शंकर नगर का है. शंकर नगर स्थित सुधा सूरज फर्टिलिटी केयर क्लिनिक की डॉक्टर सुधा अग्रवाल चौधरी के साथ ठगी हुई है. 26 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे डॉक्टर सुधा अग्रवाल चौधरी अपनी क्लिनिक में थी. इसी बीच साधुओं के भेष में दो अज्ञात व्यक्ति खिड़की से झांकने लगे और फिर क्लिनिक में घुस गए.

डॉक्टर को हिप्नोटाइज कर ठगी

क्लिनिक के स्टाफ ने उन्हें पैसे दिए लेकिन उन्होंने कहा, उन्हें पैसे नहीं चाहिए फिर डॉक्टर के केबिन की ओर जाने लगे. इस दौरान रिसेप्शनिस्ट ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की. लेकिन जबरदस्ती घुस गए. इसके बाद वो डॉक्टर सुधा अग्रवाल चौधरी से बात करने लगे. वो डॉक्टर से निजी जानकारी लेने लगे. बात करते करते साधुओं ने उन्हें हिप्नोटाइज कर दिया.

देवी-देवता के नाम पर लिए 9 हजार रुपए

इसके बाद जो जो साधू कहते गए डॉक्टर वैसा करती गई. उनोने डॉक्टर को भगवान के नाम डरा कर यूपीआई क्यूआर कोड के जरिए 9 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए. इसके बदले उन्होंने डॉक्टर को देवी-देवता की तस्वीर, काले मोती और रुद्राक्ष की माला दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुई है.

जांच में जुटी पुलिस

जैसे ही डॉक्टर को ठगे जाने का पता चला उन्होंने लेनदेन के ट्रांजेक्शन चेक किये जिसमे पता चला पैसे परमजीत कौर नामक महिला के बैंक खाते में भेजे गए हैं. डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही इसका पता चल जाएगा.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story