Raipur Fraud News: CG में रिटायर्ड पुलिस अफसर और महिला से साइबर फ्रॉड... लिंक पर क्लिक करते ही फोन हैक, फिर खाते से कट लाखों रुपए
Raipur Fraud News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर से साइबर ठगी का मामला सामने (Raipur Fraud News) आया है. बस एक लिंक करते ही रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर का फोन हैक हो गया. और फिर उनके खाते से वैसे उड़ गए. इतना ही नहीं राजधानी में एक महिला से भी चालान के नाम 5 लाख की ठगी हुई है.

Raipur Fraud News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर से साइबर ठगी का मामला सामने (Raipur Fraud News) आया है. बस एक लिंक करते ही रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर का फोन हैक हो गया. और फिर उनके खाते से वैसे उड़ गए. इतना ही नहीं राजधानी में एक महिला से भी चालान के नाम 5 लाख की ठगी हुई है.
रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर से ठगी
पहला मामला रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर उन्नी नायर से जुड़ा है. उन्नी नायर पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. घटना 7 अगस्त 2025 को हुई है. रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के मोबाईल में योनो SBI ऐप अपडेट कराने के लिए एक मैसेज आया था. रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर ने लिंक को क्लिक किया. उन्होंने SBI ऐप अपडेट करने की कोशिश की.
अपडेट करने की कोशिश करने के दौरान उनके फोन पर दो से तीन बार ओटीपी आया. हालाँकि उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया. कुछ समय बाद हैकर ने उनके SBI ऐप का पासवर्ड बदल दिया. पासवर्ड बदलने को लेकर उनके फ़ोन पर मैसेज भी आया लेकिन वो नहीं देख पाए. एक दिन बाद उनके अकाउंट से 77000 रुपए कट गए. उन्होंने इसकी शिकायत साइबर हेल्पलाइन में दर्ज करवाई है. साथ ही बैंक को भी इसकी जानकारी दी है.
चालान के नाम पर ठगी
दूसरी घटना टिकरापारा थाने की है. अर्चना भदौरिया से चालान के नाम पर ठगी हुई है. 15 सितंबर को अर्चना भदौरिया के व्हाट्सएप पर 1000 चालान काटने का मैसेज आया था. उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया. लिंक पर क्लिक करने के थोड़ी देर बाद वह मैसेज डिलीट हो गया. उस लिंक पर क्लीक करते ही उनका फोन हैक हो गया. वहीँ, 17 सितंबर को दो दिन बाद OTP मैसेज आया. और फिर उनके खाते से 5 लाख 12 हजार रुपए कट गए. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. उन्होंने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
