Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे से 58 लाख की ठगी, ठग ने फर्जी लेटरपैड भेज 3 ट्रांजैक्शन में उड़ाए पैसे, बैंक अधिकारियों पर मिलीभगत का शक

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ठगों ने 58 लाख रुपये की ठगी की है. ठगी किसी आम आदमी के साथ नहीं बल्कि प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल (Former Assembly Speaker Gauri Shankar Agarwal Son Fraud) के साथ हुई है.

purv vidhansabha adhyaksh Gauri Shankar Agarwal ke bete se 58 lakh ki thagi,
X
By Neha Yadav

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ठगों ने 58 लाख रुपये की ठगी की है. ठगी किसी आम आदमी के साथ नहीं बल्कि प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल (Former Assembly Speaker Gauri Shankar Agarwal Son Fraud) के साथ हुई है.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे से ठगी

मामला आजाद चौक थाने का है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल के बेटे और रियल एस्टेट कारोबारी नितिन अग्रवाल (Real estate businessman Nitin Agarwal fraud news) के साथ 58 लाख रुपये की ठगी हुई है. आरोप है फेडरल बैंक जीई रोड शाखा के अधिकारियों ने बिना अनुमति के 58 लाख रुपये निकाल कर दूसरे खाते में ट्रांसफर की है.

खाते से निकाले गए 58 लाख रुपये

इस मामले में नितिन अग्रवाल ने आजाद चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने बताया घटना आठ सितंबर को हुई है. उनके बैंक खाते से 58 लाख रुपये दूसरों के खातों में ट्रांसफर किये गए हैं. तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए पैसे निकले गए हैं. पहले ट्रांजैक्शन में 29 लाख रूपए ट्रांसफर किये गए. दूसरे ट्रांजैक्शन 18 लाख पांच हजार और तीसरे ट्रांजैक्शन 11 लाख रुपये अन्य खातों में भेजे गए हैं. जैसे ही उनके पास निकालने का मैसेज आया वो हैरान रह गए.

कंपनी के नाम से आया था मैसेज

यह रकम बिना उनकी अनुमति के निकाली गयी थी. उन्होंने तुरंत फेडरल बैंक के एचआर से बात की. बैंक अधिकारियों ने कहा, कंपनी के लेटरहेड पर वाट्सएप के जरिए तीन अलग अलग खातों में रकम ट्रांसफर करने के मैसेज आया था. उनकी कंपनी के नाम से लेटर मिला था. बेंगलुरु, पुणे और दिल्ली के तीन खातों में ट्रांसफर करने करने को कहा गया था. उसके आधार पर बैंक अधिकारियों ने ट्रांजैक्शन कर दिए. और कंपनी का लेटरपैड देखकर बैंक मैनेजर ने रकम ट्रांसफर दिये. वहीँ, पैसा जमा होते ही ठगों ने तुरंत निकाल लिया.

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में पुलिस ने बैंक और अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. माना जा रहा है इस ठगी में बैंक अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है.

कौन है गौरी शंकर अग्रवाल

गौरी शंकर अग्रवाल छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े हुए हैं. उनका जन्म 16 जून, 1952 में रायपुर, बिलाईगढ़ में हुआ. उन्होंने शासकीय इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से बीई (इलेक्ट्रिकल) की. इसके बाद वो राजनीती में चले गए. साल 1991-93 तक वे रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे. इसके बाद वो साल 1998 में पहली बार विधानसभा हेतु निर्वाचित हुए. साल 1998-2000 तक गौरी शंकर अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष और जिला भाजपा अध्यक्ष रहे. साल 2013 से साल 2018 तक वे विधानसभा के अध्यक्ष रहे.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story