Raipur Flight Door Lock: रायपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फ्लाइट का गेट लॉक, यात्रियों की फंसी जान, कांग्रेस विधायक भी थे सवार
Raipur Flight Door Lock: दिल्ली से रायपुर आ रही एयर इंडिया विस्तारा की फ्लाइट AI-2797 से एक तकनीकी गड़बड़ी की सामने आ रही है. फ्लाइट का दरवाजा लॉक हो गया. जिस वजह से लोग कई देर तक अंदर फंसे रहे. इसमें कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भी सवार थे.

Raipur Flight Door Lock
Raipur Flight Door Lock: रायपुर: दिल्ली से रायपुर आ रही एयर इंडिया विस्तारा की फ्लाइट AI-2797 से एक तकनीकी गड़बड़ी की सामने आ रही है. फ्लाइट का दरवाजा लॉक हो गया. जिस वजह से लोग कई देर तक अंदर फंसे रहे. इसमें कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भी सवार थे.
जानाकरी के मुताबिक़, एयर इंडिया की दिल्ली-रायपुर फ्लाइट (एआई2797) दिल्ली से रायपुर आ रही थी. रात करीब 8.15 बजे फ्लाइट दिल्ली से निकली थी. इसमें कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भी सवार थे. फ्लाइट को 7:50 बजे रायपुर पहुंचना था. लेकिन देरी के कारण रात 10:05 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंची.
पहले ही यात्री देरी के परेशान थे. लेकिन इसके बाद जो हुआ इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद फ्लाइट का दरवाजा लॉक हो गया. काफी देर तक फ्लाइट का दरवाजा नहीं खुला. करीब एक घंटे तक दरवाजा लॉक रहा. इससे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान एसी और विमान में भी कराबी आयी.
इसकी सूचना मिलते ही इंजीनियरों की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद के रात 11:13 बजे विमान का दरवाजा खोला. और सभी को बाहर निकाला गया. घटना को लेकर बताया जा रहा है करेंट सप्लाई फेल होने के कारण दरवाजा नहीं खुल पा रहा था. हालांकि घटना की जांच जारी है.
