Begin typing your search above and press return to search.

Rajni Tai Upasane Passed Away: नहीं रहीं रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने, 93 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Raipur First Female MLA: छत्तीसगढ़ की राजनीति जगह से बड़ी खबर सामने आ रही है. राजधानी रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने (Raipur First Female MLA Rajni Tai Upasane) नहीं रही.

Rajni Tai Upasane Passed Away: नहीं रहीं रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने, 93 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
X
By Neha Yadav

Rajni Tai Upasane Passed Away: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति जगह से बड़ी खबर सामने आ रही है. राजधानी रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने (Raipur First Female MLA Rajni Tai Upasane) नहीं रही. 93 साल की उम्र में रजनी ताई उपासने निधन हो गया (Rajni Tai Upasane Passed Away) है.

जानकारी के मुताबिक़, वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने की माता और रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं. उनका इलाज चल रहा था. वहीँ, बुधवार शाम उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. और इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

कौन थी रजनी ताई उपासने

रजनी ताई उपासने का जन्म 28 अप्रैल 1933 को महाराष्ट्र के परतवाड़ा में हुआ था. उनके पति दत्तात्रेय उपासने थे. जो एक आर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करते थे. रजनी ताई उपासने के चार बेटे हैं. जिसमे से एक है सच्चिदानंद जो वरिष्ठ भाजपा नेता है. सच्चिदानंद उपासने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हैं. 1967 में उनका परिवार रायपुर आ गया था. और तब से RSS से जुड़ गया था.1978 में रजनी ताई उपासने ने चुनाव लड़ा था. जिसमे जीत हासिल कर इतिहास रच दिया था. वे रायपुर की पहली महिला विधायक बनी. उन्होंने कांग्रेस को भारी मतों से हराया था. तब से वे राजनीती का जाना माना चेहरा बन गयी थी. राजनीति के अलावा वे अपने सरल स्वभाव के कारण जानी जाती थी. वे महिलाओं और गरीब लोगों के लिए काम करती थी. इसलिए जनता उन्हें काफी पसंद करते थे.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जताया दुःख

रजनी ताई उपासने के निधन से छत्तीसगढ़ की राजनीती में शोक की लहर है. प्रदेश के बड़े नेताओं ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "रायपुर की पहली महिला विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता व लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने जी की पूज्य माताजी रजनी ताई उपासने जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. जनसेवा और समाज हित के प्रति उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवारजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story