Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Fire News: खाना बनाते समय कंटेनर में लगी आग, 2 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत, हड्डियां भी गल गयी

Raipur Fire News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले दर्दनाक हादसा हो गया. रविवार शाम खाना बनाने समय कंटेनर के अंदर आग लग गई. जिसकी चपेट में दो मजदुर आ गए और उनकी जिंदा जलाकर मौत हो गयी.

Raipur Crime News: सराफा कारोबारी की पत्नी की लाश मिली, 5 दिन पहले बेटे की मौत हुई थी
X

Raipur Crime News

By Neha Yadav

Raipur Fire News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले दर्दनाक हादसा हो गया. रविवार शाम खाना बनाने समय कंटेनर के अंदर आग लग गई. जिसकी चपेट में दो मजदुर आ गए और उनकी जिंदा जलाकर मौत हो गयी. जबकि कुछ लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली.

जानकारी के मुताबिक़, घटना अभनपुर थाना क्षेत्र की है. अभनपुर में भारतमाला सड़क परियोजना के तहत बड़ी संख्या में मजदुर शालीमार कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कर रहे है. इनमें कई मजदूर अभनपुर के पहले छोटे उरला गांव के कंटेनरों में रहते हैं. सभी मजदुर यहाँ अलग अलग शिफ्ट में काम करते हैं. रविवार शाम को यही काम करने वाले मजदुर खाना बना रहे थे. तभी अचानक 6:30 बजे आग लग गयी.

आग कंटेनर के मुख्य दरवाजे पर लगी थी और धीरे धीरे कंटेनर के अंदर धुआं भर गया. इस दौरान यहाँ मौजूद दो मजदुर इसकी चपेट में आ गए वहीँ एक ने किसी तरह कंटेनर की खिड़की तोड़कर मदद के लिए आवाज दी, जिसके बाद लोगों ने उसे खींचकर बाहर निकाला और उसकी जान बच गयी.

लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. इस घटना में दो मजदुर की जलकर मौत हो चुकी थी. उनकी हड्डियां तक गल चुकी थी. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के निवासी फरमान अली(25) और शहदाब अली(22 साल) के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है सिलेंडर से रिसाव हो रहा था इस वजह से हादसा हुआ है. हालाँकि घटना की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस का कहना है जांच पड़ताल की जा रही है, इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story