Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Crime: रायपुर में हत्या, मेला देखकर निकल रहे दो पक्षों में विवाद, एक पक्ष ने चाकू से किया वार तो दूसरे पक्ष ने चढ़ा दी कार, एक की मौत, 8 घायल

Raipur Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो पक्षों के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना में 8 युवक घायल है, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।

Raipur Crime: रायपुर में हत्या, मेला देखकर निकल रहे दो पक्षों में विवाद, एक पक्ष ने चाकू से किया वार तो दूसरे पक्ष ने चढ़ा दी कार, एक की मौत, 8 घायल
X
By Sandeep Kumar

Raipur Crime: रायपुर। राजधानी रायपुर के केन्द्री मेला मड़ई देखकर निकल रहे दो पक्षों के बीच हुये विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। वहीं, घटना में 8 युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका उपचार अभनपुर के अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई कर रही है।

जानिए पूरी घटना

दरअसल, 14 जनवरी की रात लगभग 10:30 -11 बजे के बीच ग्राम केंद्री में मेला मड़ई कार्यक्रम देखने के बाद अभनपुर निवासी हेमंत साहू, कैलाश तिवारी व अजय गोंड NHAI ऑफिस के पहले एक्टिवा स्कूटी से आकर सड़क पर खड़े थे। इसी दौरान रायपुर से केंद्री मेला देखने आए दिलेश मंडावी, चंदन यादव और नीलेश सेन मेला घूमकर अपनी इनोवा क्रिस्टा में अभनपुर ढाबा खाना लेने जा रहे थे।

रोड किनारे खड़े स्कूटी सवार युवकों ने इनोवा सवार युवकों को धूल उड़ाने और रॉंग साइड गाड़ी चलाने को लेकर गाली-गलोच किये। गाली सुनकर इनोवा सवार दिलेश मंडावी, चंदन यादव और नीलेश सेन गाड़ी से उतरकर उसका विरोध किये। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा स्कूटी सवार युवकों में से एक ने इनोवा सवार दिलेश मंडावी, निलेश एवं चंदन के ऊपर चाकू से वॉर कर दिया।

घायल दिलेश अपना इनोवा गाड़ीलेकर पास में खड़े अपने साथियों चंद्रशेखर साहू, दुर्गेश साहू, रिंकू साहू और मनीष साहू को बुलाया। पुनः दोनों पक्षों के बीच गाली गलौच और मारपीट हुआ। एक्टिवा सवार युवकों द्वारा चाकू बाजी करने से घायल होकर इनोवा सवार युवक अपने गाड़ी में इलाज हेतु निकलते हुए बड़ा पत्थर लेकर खड़े कैलाश तिवारी को गाड़ी से टोकर मारकर हॉस्पिटल चले गए। हेमंत साहू घायलावस्था में पास के पेट्रोल पम्प में जाकर 112 को फोन किया जिसे पुलिस की टीम ने इलाज हेतु हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। उक्त घटना में दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर चोट आई है जिनका उपचार अभनपुर के हॉस्पिटल में चल रहा है।कैलाश तिवारी का शव आज सुबह रोड के किनारे पड़ा हुआ।

एफएसएल की टीम से घटना स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर फोटो वीडियोग्राफी करायी गई एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेजा गया । घायल युवक दिलेश मांडवी की शिकायत पर चाकूबाजी करने वाले युवकों के खिलाफ थाना अभनपुर में सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।मृतक कैलाश तिवारी के मृत्यु होने के संबंध में डॉक्टर के पीएम रिपोर्ट एवं जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

घायलों के नाम

1. दिलेश मांडवी पिता लव कुमार मांडवी उम्र 25 वर्ष वार्ड नंबर 62 टिकरापारा रायपुर

2. ,दुर्गेश साहू पिता गोवर्धन साहू 29 वर्ष निवासी न्यू सुभाष नगर टिकरापारा,

3.निलेश सेन पिता ईश्वर सेन उम्र 26 वर्ष न्यू सुभाष नगर टिकरापारा

4. मनीष साहू पिता राजू राम साहू 28 वर्ष निवासी न्यू सुभाष नगर टिकरापारा वार्ड नंबर 62 रायपुर

5. ⁠रिंकू साहू पिता भूपेंद्र साहू उम्र 22 वर्ष निवासी केंद्री

6. चंद्रशेखर साहू पिता शत्रुघन साहू उम्र 28 वर्ष निवासी केंद्री

स्कूटी सवार

1. हेमंत साहू पिता गोपेश साहू उम्र 25 वर्ष निवासी कुरूद धमतरी हाल ऊपरपारा अभनपुर

2. कैलाश तिवारी पिता भुनेश्वर प्रसाद तिवारी उम्र 27 वार्ड न 06 अभनपुर (मृतक)

3. अजय गोंड उम्र 20 वर्ष निवासी मित्तापारा अभनपुर, जो घटना समय से फरार है जिसकी पतातलाश की जा रही है ।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story