Raipur Crime News: ब्रेकअप से नाराज युवक ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमिका की माँ से लिया बदला, हथोड़े से सिर पर किया वार, फिर...
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने ब्रेकअप के बाद गुस्से में बेहद ही खैफनाक कदम उठा लिया. युवक ने ब्रेकअप का बदला प्रेमिका की मां से (Raipur Crime News) लिया. उसने प्रेमिका की मां के सिर पर हथौड़ा से वार किया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी.

Raipur Crime News
Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने ब्रेकअप के बाद गुस्से में बेहद ही खैफनाक कदम उठा लिया. युवक ने ब्रेकअप का बदला प्रेमिका की मां से (Raipur Crime News) लिया. उसने प्रेमिका की मां के सिर पर हथौड़ा से वार किया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी.
युवक ने लिए ब्रेकअप का बदला
मामला रायपुर के डीडी नगर थाना इलाके की सतनामी बस्ती का है. आरोपी की पहचान देवेंद्र नगर के रहने वाले दीपक अग्रवाल के रूप में हुई है. दीपक अग्रवाल ने ब्रेकअप के बाद नाराज होकर दिनदहाड़े प्रेमिका की माँ पर हमला कर दिया. अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर माँ के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, रायपुरा, गौरा चौक स्थित यादवपारा निवासी युवती का देवेंद्र नगर निवासी दीपक अग्रवाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की सोशल मीडिया के जरिये मुलाक़ात हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई और धीरे धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी.
युवती ने बातचीत किया था बंद
लेकिन दोनों की दोस्ती युवती की माँ को पसंद नहीं थी. जिसके चलते युवती अलग से मकान किराए पर लेकर रहने लगी. इसके बाद खम्हारडीह में रहने लगी. लेकिन इस दौरान युवक उसे परेशान करता था. उससे गाली गलौज करता था. इतना ही नहीं उससे मारपीट भी करता था. जिसके बाद उसने ब्रेकअप कर लिया. और अपनी माँ के साथ रहने लगी. उसे युवक से बातचीत बंद कर दिया साथ ही उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया.
युवती की माँ पर किया हमला
युवक युवती की माँ को कॉल करके परेशान करने लगा. उससे गाली गलौज करने लगा. इसके बाद 31 अक्टूबर को युवक अपने के साथी के साथ युवती की माँ के पास पंहुचा और उसके सिर पर हथौड़ा से वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. वह लहुलुहान होकर सड़क पर गिर गई. हमले के बाद वह भाग गए.
मामले में युवती ने दीपक अग्रवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराइ. उसपे हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज किया गया. पुलिस ने केस दर्ज मामले की जाँच शुरू कर दी है.
