Raipur Crime News: रायपुर में बीच सड़क गुंडागर्दी! बदमाशों ने व्यापारी को हॉकी-स्टीक से मारा, पिटाई का वीडियो वायरल, कांग्रेस बोली- राजधानी बनी जंगलराज
Raipur Crime News:

Raipur Crime News
Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मारपीट का मामला सामने आया है. यहां बदमाशों की एक गैंग ने एक व्यापारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. बदमाशों ने हॉकी स्टीक, डंडे और नुकीले चीज से व्यापारी की पिटाई की. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो
जानकारी के मुताबिक़, मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के रोहिणीपुरम तालाब के पास का है. किसी पुराने विवाद को लेकर पांच लड़कों ने व्यापारी वैभव सिंह रंगी से मारपीट की. उसे बीच सड़क जानकर पीटा है. उसे हॉकी स्टीक, डंडे और नुकीले चीज से मारा. इस घटना में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर, माथे, गर्दन और पैरों में गंभीर चोटें आई है. घटना का वीडियो भी सामने आया है जो वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कैसे बदमाश लाठी-डंडों और पत्थर से हमला कर रहे हैं. कार से भी तोड़फोड़ कर रहे हैं.
शिकायत दर्ज
इस मामले में पीड़ित व्यापारी वैभव सिंह रंगी ने थाने में शिकायत दर्ज है. शिकायत में व्यापारी वैभव सिंह रंगी ने बताया वह ऑप्टिकल का व्यवसाय करता है. वह 11 सितंबर की शाम कार से गोल चौक से सुंदर नगर जा रहा था उसके साथ दो और लोग थे. इसी बीच वासुदेव हॉस्पिटल के पास शाहरुख भंडार ने अपनी स्कूटी को कार के सामने लाकर खड़ी कर दिया. जैसे ही वो कार से उतरे कुछ युवक पीछे की तरफ से आये और गाली गलौज शुरू कर दिया. इसके बाद मारपीट करने लगे. कार को भी तोड़ दिया.
मामले में पुलिस ने सभी युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. सभी के खिलाफ हाफ मर्डर का केस दर्ज किया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सभी युवक की तालाशी की जा रही है.
दीपक बैज ने उठाये सवाल
राजधानी में हुई इस मारपीट की घटना पर कांग्रेस के पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने एक्स पर मारपीट का वीडियो का शेयर करते हुए लिखा, "विष्णुदेव के सुशासन का सैंपल देखिए, "रायपुर की सड़कों पर फिर से गैंगवार, बदमाशों के हाथों में लाठी-डंडे, सड़कों पर बहा खून और की गई कार से कुचलने की कोशिश – राजधानी बनी जंगलराज की तस्वीर! गृहमंत्री बंगाल फाइल्स एंजॉय कर रहे हैं यहां उनकी अपनी फाइल्स दागदार होती जा रही है...
