Raipur Crime News: रायपुर में एक और मर्डर! आरोपी ने दो भाईयों पर चाकू से किए ताबड़तोड़ कई वार, 1 की मौत, दूसरा गंभीर
Raipur Crime News: रायपुर में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. यहाँ एक युवक ने दो भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमे एक की मौत (Raipur Murder News) हो गई.

Raipur Crime News
Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध बढ़ता ही जा रहा है. एक के बाद एक वारदात सामने आते रहते हैं. राजधानी में सबसे ज्यादा चाकूबाजी हो (Raipur Crime News) रही है. चाकूबाजी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. यहाँ एक युवक ने दो भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमे एक की मौत (Raipur Murder News) हो गई.
दो भाई पर चाकू से हमला
मामला खम्हारडीह थाना इलाके का है. आरोपी की पहचान कृष्णा देवार उर्फ तोडू(22 साल) के रूप में हुई है. आरोपी बीएसयूपी कॉलोनी, देवार बस्ती कचना थाना खम्हार डीह का रहने वाला है. वहीँ, मृतक की पहचान विवेक तांडी के रूप में हुई है. जबकि मृतक का भाई सुमीत तांडी घायल है. विवेक तांडी और सुमीत तांडी दोनों सगे भाई है. आरोपी कृष्णा देवार उर्फ तोडू ने दोनों पर चाकू से वार कर दिया. जिससे विवेक तांडी की मौत हो गई.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़, वारदात 3 नवम्बर रविवार को हुई है. विवेक तांडी और सुमीत तांडी दोनों भाई साथ में थे. सुमित टांडी अपने भाई विवेक टांडी के साथ बाजार चौक तरफ जा रहे थे, जैसे ही सामुदायिक भवन के पास पहुंचे थे. तभी आरोपी कृष्णा देवार बाइक से उनके पास. आरोपी उनको अपने साथ चलने को कहने लगा. लेकिन दोनों भाइयों ने उसके साथ जाने से मना कर दिया. मना करने पर कृष्णा देवार को गुस्सा आ गया था. उसने अपने पास रखी चाकू निकाली और दोनों पर वार किया वार कर दिया. हमले के बाअद आरोपी फरार हो गया.
एक की मौत
इस घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन विवेक तांडी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि सुमीत तांडी का इलाज जारी है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी.
आरोपी हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
