Raipur Crime News: रायपुर में 86 किलों चांदी की लूट निकली झूठी, पीड़ित कारोबारी ही निकला आरोपी...इस वजह से झूठी कहानी रच पुलिस को कर रहा था गुमराह...
Raipur Crime News: रायपुर के सदर बाजार में 1.50 करोड़ की चांदी की लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Raipur Crime News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई सराफा कारोबारी को बंधक बनाकर गन की नोक पर 86 किलो चांदी की लूट करने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है।
शिकायत करने वाला पीड़ित कारोबारी ही लूट का मास्टरमाइंड निकला है। आरोपी कारोबारी ने सट्टा में बड़ी रकम हारने के बाद उस पर कर्ज हो गया था। लेनदार लगातार उस पर रूपये देने का दबाव बना रहे थे। लेनदारों से परेशान होकर उसने लूट की झूठी कहानी रची।
शनिवार 4 अक्टूबर की सुबह कोतवाली पुलिस को फोन कर लूट की झूठी कहानी सुनाई। पुलिस ने आरोपी के कहने पर शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी कारोबारी के फ़्लैट के आसपास लगे CCTV फुटेजों को खंगाला, लेकिन लूटेरों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस को शिकायतकर्ता सराफा करोबारी पर संदेह हुआ। पुलिस ने कारोबारी की कुंडली खंगाली तो पता चला कि पीड़ित कारोबारी क्रिकेट सट्टा में बड़ी रकम हार चुका है और उस पर करोड़ों का कर्ज है।
पुलिस को मामला समझने में ज्यादा देर नहीं लगी और संदेह के आधार पर कारोबारी को पकड़ कर उससे पूछताछ की शुरू की गई। शुरूआत में कारोबारी पुलिस को गुमराह करता रहा, जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने लूट की झूठी कहानी सुनाने की बात कबूल करे ली।
आरोपी कारोबारी ने पूछताछ में बताया कि उस पर करोड़ो का कर्ज है, रूपये देने से बचने के लिए उसने झूठी कहानी गढ़ी थी।
जानिए क्या थी घटना
दरअसल, शनिवार की सुबह रायपुर के सदर बाजार स्थित जैन मंदिर के पीछे राजधानी पैलेस के फ़्लैट में रहने वाले सराफा करोबारी राहुल गोयल के यहाँ करोड़ों की चंडी की लूट हो गई थी। कारोबारी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को फोन कर दी थी।
कारोबारी ने अपनी शिकायत में बताया था कि सुबह जब वो अपने फ़्लैट में था, इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश पहुंचे और दोनों के हाथों में गन था। दोनों ने कारोबारी से मारपीट की और कनपटी पर गन रख कर नशीली दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया था। जब उसे होश आया तो देखा कि उसके हाथ-पैर बंधे हुये थे। जैसे-तैसे कारोबारी ने रस्सी खोली और इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस जांच में सराफा कारोबारी ने घर में रखे 86 किलो चांदी की लूट करने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी कीमत करीब 1.50 करोड़ थी।
पीड़ित कारोबारी ने पूछताछ में बताया कि वो यूपी के आगरा शहर का रहने वाला है और रायपुर में चांदी का कारोबार करता है। पुलिस को शुरू से शिकायतकर्ता कारोबारी पर ही संदेह था, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान कारोबारी ज्यादा देर पुलिस को गुमराह नहीं कर पाया और लूट की झूठी कहानी बनाने की बात कबूल कर ली।
आरोपी कारोबारी ने बताया कि उस पर करोड़ों का कर्ज था, जिस वजह से उसने लूट की झूठी कहानी बनाई थी। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कार्रवाई कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर इसकी जानकारी मीडिया को दी जाएगी...
