Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ में 14 साल के लड़के से दुष्कर्म, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी लाश, गणेश पंडाल देखने गया था मासूम
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने (Raipur Crime News) आया है. दरिंदों पर हैवानियत इस कदर चढ़ी की नाबालिग लड़के को भी नहीं छोड़ा. नाबालिग लड़के के साथ दरिंदगी की और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने (Raipur Crime News) आया है. दरिंदों पर हैवानियत इस कदर चढ़ी की नाबालिग लड़के को भी नहीं छोड़ा. नाबालिग लड़के के साथ दरिंदगी की और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद नाबालिग के शव को तालाब के पास झाड़ियों में फेंक दिया.
क्या है मामला
मामला जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है. 26 अगस्त को रात 8 बजे 14 साल का नाबालिग गणेश पंडाल देखने के लिए घर से निकला हुआ था. वो घर से तो निकला पर वापस नहीं लौटा. काफी तालाश करने जे बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद नाबालिग के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.
नाबालिग लड़के से दुष्कर्म के बाद हत्या
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी. नाबालिग का कुछ पता नहीं चल पाया. इसी बीच 6 सितंबर को कोटा गांव स्थित बड़े तालाब के पास झाड़ियों के बीच कीचड़ में लिपटी नाबालिग की लाश मिली. शव 12 दिन पुरानी थी जिससे काफी बदबू आ रही थी. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया. जिसमे नाबालिग के साथ दुष्कर्म और गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम जांच में जुट गयी. घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजों की जांच की गयी.
तीन आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में पता चला नाबालिग को आखिरी बार विजय धीरज के साथ गया था. पुलिस ने विजय धीरज को गिरफ्तार कर लिया. उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह काबुल कर लिया. आरोपी ने बताया उसने और उसके साथ कुलदीप बंजारे ने मिलकर दुष्कर्म किया. नाबालिग किसी को बता न दे इस डर से दोस्तों के साथ मिलकर गला दबाकर मार दिया.
पुलिस ने तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान तिल्दा नेवरा रायपुर निवासी विजय धीरज कुमार( 24 साल) और सतनामी पारा ग्राम कोटा थाना तिल्दा नेवरा रायपुर निवासी (23 साल) के रूप में हुई है. अन्य आरोपी नाबालिग है. सभी के खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में धारा 140(4), 61(2)(क) बी.एन.एस. तथा पॉक्सों एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
