Raipur Crime News: 100 रुपये के लिए मर्डर, 2 भाईयों ने मिलकर युवक को बेरहमी से मार डाला, पहले पीटा फिर सीने में घोंप दी कैंची
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केवल 100 रुपये को लेकर एक युवक की हत्या कर दी (Raipur Murder News) गयी. सीने में कैंची घोंप कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

Raipur Crime News
Raipur Crime News: रायपुर: दिवाली के मौके पर जहां लोग परिवार के साथ खुशियों का पल बीता रहे थे तो दूसरी तरफ खूब अपराध हुए. कहीं चाकू बाजी हुई तो कहीं मर्डर हुआ. ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आया है. केवल 100 रुपये को लेकर एक युवक की हत्या कर दी (Raipur Murder News) गयी. सीने में कैंची घोंप कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
100 रुपये के लिए मर्डर
मामला राजधानी के पुरानी बस्ती थाना के भाठागांव का है. मृतक की पहचान भाठागांव स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनी निवासी ताहिर हुसैन के रूप में हुई है. वह चिकन दुकान में काम करता था. वहीँ, आरोपी सूरज यादव(23 साल) और मदन यादव(31 साल) है जो उसी कॉलोनी के रहने वाले हैं. दोनों भाई हैं. पैसे के विवाद को लेकर दोनों भाई ने मिलकर ताहिर हुसैन की हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक़, रविवार रात ताहिर हुसैन का परिचितों सूरज यादव और मदन यादव से जुए के दौरान 100 रुपये को लेकर विवाद हो गया था. इसी बात को लेकर 21 अक्टूबर की रात मदन यादव एवं सूरज यादव ताहिर हुसैन के घर पहुंचे गए. ताहिर हुसैन अपने परिवार के साथ फटाखा फोड़ रहा था. मदन यादव एवं सूरज यादव ताहिर हुसैन से उसी बात को लेकर विवाद करने लगे.
कैंची घोंपकर हत्या
विवाद इतना बढ़ा कि तभी मदन यादव एवं सूरज यादव ने अपने पास रखी कैंची निकाली और ताहिर हुसैन के सीने एवं पेट में घोंप दिया. और फिर फरार हो गए. हमले में ताहिर गंभीर रूप से घायल हो गया. ताहिर को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपी गिरफ्तार
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. वहीँ, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सूरज यादव और मदन यादव को गिरफ्तार कर लिया. है. उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
