Raipur Crime News: रायपुर के 4 घरों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, गिरोह बनाकर देता था घटना को अंजाम, सोने-चांदी के जेवरात, वाहन समेत नगदी जब्त
Raipur Crime News: रायपुर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान भी जब्त किया गया है।

Raipur Crime News: रायपुर। रायपुर पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिम जोन में लगातार हो रही चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। आरोपी सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू ने चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पूर्व में भी सिद्धार्थ 1 दर्जन से ज्यादा चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर क्राइम डीसीपी स्मृतिक राजनाला, पश्चिम जोन डीसीपी संदीप पटेल ने खुलासा किया।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, रायपुर कमिश्नरेट के आवासीय कॉलोनियों के सुने मकानों में हो रही चोरी की घटनाओं की शिकायतों को पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला ने गम्भीरता से लिया और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देश दिए है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम क्षेत्र) संदीप पटेल, पुलिस उपायुक्त (क्राईम एण्ड साईबर) स्मृतिक राजनाला, ADCP (पश्चिम क्षेत्र) राहुल देव शर्मा, ACP पुरानी बस्ती देवांश राठौर के निर्देश में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है।
टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण कर प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई। टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थलों के सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों व आरोपियों की तलाश के लिए मुखबीर लगाये गये।
सीसीटीव्ही कैमरों की जाँच के दौरान एक गिरोह द्वारा थाना डीडी नगर क्षेत्र स्थित आवासीय कॉलोनियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उक्त गिरोह को फोकस कर लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण से महत्पूर्ण जानकारी मिली। टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की घटनाओं में दुर्ग अम्लेश्वर निवासी सिद्धार्थ सिंह उर्फ सिद्धू को पकड़ा गया।
घटना के संबंध में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सिद्धार्थ सिंह उर्फ सिद्धू से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना डी.डी.नगर क्षेत्र से चोरी की हुई दोपहिया वाहन से घुम-घुम कर थाना के विभिन्न आवासीय कॉलोनियों के सुने मकानों में मिलकर चोरी की घटनाओं अंजाम देना स्वीकार किया गया है।
टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में आरोपी सिद्धार्थ सिंह उर्फ सिद्धू को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर सोने चांदी के जेवरात, चोरी की 1 नग दोपहिया वाहन, 1 नग मोाबाइल फोन, 1 नग एटीएम कार्ड व अन्य आलाजरब जुमला कीमती लगभग 4,00,000 रूपये जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 303(2), 331(4), 305, 3(5), 111 बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई की गई।आरोपी सिद्धार्थ सिंह उर्फ सिद्धू पूर्व में भी चोरी, नकबजनी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे है। आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी चोरी के खुलासे की संभावना है।
चोरी/नकबजनी के प्रकरण
1 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 560/25
2 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 43/26
3 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 53/26
4 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 55/26
दोपहिया वाहन चोरी प्रकरण
1 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 40/26
गिरफ्तार आरोपी- सिद्धार्थ सिंह उर्फ सिद्धू पिता राकेश सिंह उम्र 26 साल निवासी पी.आर.टी. कॉलोनी अमलेश्वर जिला दुर्ग।
आरोपी का सिद्धार्थ सिंह उर्फ सिद्धू का अपराधिक रिकॉर्ड
1 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 183/24
2 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 120/24
3 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 121/24
4 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 485/23
5 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र. 529/23
6 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 312/24
7 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 322/24
8 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 321/24
9 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 54/19
10 थाना डी.डी.नगर - अप क्र 155/19
11 थाना डी.डी.नगर - अप. क्र 40/19
