Raipur Crime News: 11वीं मंजिल से छात्रा के गिरने का वीडियो आया सामने, घर से निकली थी जन्मदिन पार्टी में जाने, शाम को परिजनों को मिली मौत की खबर...
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 12वीं की छात्रा की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। छात्रा घर से सहेली के जन्मदिन पार्टी में जाने के नाम से निकली थी। देर शाम उसका शव मिला। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Raipur Crime News रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 12वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी मच गई है। बालिका 12वीं की छात्रा थी और फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में जाने के नाम पर घर से निकली थी। नाबालिग की मौत से जुड़ा दो वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में छात्रा एक सोसाइटी के अंदर जाते हुये दिख रही है। साथ ही एक अन्य वीडियो में बालिका अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल से गिरते हुये भी दिखाई दे रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। मृतिका छात्रा का नाम अहाना जैन था, जो सेंट जेवियर स्कूल में 12वीं की पढ़ाई कर रही थी। मृतिका डीडी नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। बीते शनिवार को बालिका सहेली की जन्मदिन पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। छात्रा जब देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने बेटी की सहेली को फोन कर जानकारी ली। इस दौरान सहेली ने अहाना के नही आने की जानकारी दी थी, जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।
इधर, शनिवार की देर रात तेलीबांधा पुलिस को जानकारी मिली कि ऐश्वर्या एंपायर सोसाइटी में एक बालिका की अपरमेन्ट से गिरकर मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा की पहचान डीडी नगर की गुम बालिका अहाना जैन के रूप में की।
छात्रा के परिजनों ने बच्ची की हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस को जांच में मौके से सीसीटीवी वीडियो मिले है। साथ ही चश्मा, आईफोन, चप्पल और बालिका की स्कूटी को भी जब्त किया है।
फिलहाल छात्रा अपार्टमेंट की छत से गिरी है या फिर उसे किसी ने धक्का दिया है। इन सभी एंगल से पुलिस जांच कर रही है। साथ ही छात्रा की सहेलियों से भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है। नीचे देखें वीडियो...