Begin typing your search above and press return to search.
Raipur Crime Alert: रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, दो दिनों में 16 जगहों पर चाकूबाजी, शहर के बीचोंबीच हुई गंभीर वारदातें
Raipur News: रायपुर में दो दिनों में 16 जगह चाकूबाजी की घटनाएं। उर्स और चादर कार्यक्रम के बाद झगड़ों में कई लोग घायल। पुलिस की निगरानी और कार्रवाई पर उठे सवाल।

रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि उर्स के दिन से लेकर लगातार दो दिनों तक शहर में चाकूबाजी की 16 वारदातें सामने आई हैं। यह घटनाएं शहर के अलग-अलग इलाकों में हुईं, जिनमें कई युवक घायल हुए हैं। इन घटनाओं ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, उर्स और चादर कार्यक्रम के दौरान विवादों और झगड़ों के बाद शहर में कई जगह झड़पें हुईं। सबसे ज्यादा घटनाएं कोतवाली, गोलबाजार, पुरानी बस्ती, आजाद चौक और मौदहापारा थाना क्षेत्रों से दर्ज की गई हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दो दिनों में 16 स्थानों पर चाकू चलने की पुष्टि हुई है, जबकि कई घायल युवक अभी भी रिपोर्ट दर्ज कराने से डर रहे हैं।
शहर के बीचोंबीच हुई गंभीर वारदातें
सबसे बड़ी घटना कोतवाली थाना के ठीक सामने हुई, जहां दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान चाकू चल गया। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। इसके अलावा मालवीय रोड और आजाद चौक में भी झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटनाएं हुईं, जिनमें चार लोग घायल हुए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उर्स और चादर कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ का फायदा उठाकर कुछ शरारती तत्वों ने झगड़ा भड़काया और फिर हथियारों से हमला कर दिया। कुछ झगड़े पुराने विवादों के चलते भी हुए।
घायल थाने पहुंचे, लेकिन शिकायत नहीं की
कई घायलों ने पुलिस थाने जाकर शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों के डर और इलाके के दबंगों के दबाव के कारण उन्होंने एफआईआर दर्ज नहीं कराई। कुछ मामलों में पुलिस ने मौखिक बयान लेकर कार्रवाई का भरोसा दिया है, जबकि गंभीर मामलों में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
लगातार दो दिनों तक हथियारों से हमले होने के बावजूद पुलिस की गश्त और निगरानी पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल उर्स और चादर के दौरान इसी तरह की घटनाएं होती हैं, लेकिन पुलिस केवल औपचारिक कार्रवाई तक सीमित रहती है।
पुलिस ने शुरू की गिरफ्तारी की कार्रवाई
रायपुर पुलिस का कहना है कि सभी थानों से रिपोर्ट ली जा रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है। कई इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जबकि कुछ पुराने हिस्ट्रीशीटरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
लगातार बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं ने रायपुर के लोगों में डर का माहौल बना दिया है। दो दिनों में 16 जगहों पर हुए हमलों ने यह साफ कर दिया है कि शहर में अपराधियों को अब कानून का खौफ नहीं रह गया है।
Next Story
