Raipur Cricket Match: विराट, रोहित, राहुल आज पहुंचेंगे रायपुर, 3 दिसंबर को होगा अफ्रीका के साथ वनडे मैच, एयरपोर्ट से होटल और स्टेडियम तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
Raipur Cricket Match: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 3 दिसंबर को भारत और अफ्रीका के बीच नवा रायपुर में वंडे मैच खेला जाएगा। मैच को लेकर फैन्स में भारी उत्साह है, पुलिस ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है।

Raipur Cricket Match: रायपुर। नवा रायपुर में होने वाले वनडे मैच को लेकर राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आज शाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत इंडिया टीम और अफ्रीका टीम रायपुर पहुंचेगी। 2 दिसंबर को अफ्रीका और भारतीय टीम के बीच प्रैक्टिस सेशन खेला जाएगा। वहीं, 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मैच होगा। मैच देखने छत्तीसगढ़ समेत देश भर से दर्शक रायपुर पहुंचेंगे। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग भी हो चुकी है। आने जाने वालों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसकों लेकर रायपुर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। आज रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली।
खिलाड़ियों के मूवमेंट के लिए एयरपोर्ट से होटल और स्टेडियम तक वीआईपी रूट तय किये गये हैं। भारतीय खिलाड़ी व अफ्रीका के क्रिकेटर रायपुर के मेफेयर होटल में ठहरेंगे। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मुंबई से विशेष लग्जरी बसे पहले से रायपुर पहुंच चुकी है। दर्शकों के बैठने की सुविधा को लेकर भी पहले ही स्टेडियम की टूटी कुर्सियों को बदल दिया गया है। क्रिकेट को लेकर खेल प्रमियों में भारी उत्साह है।
खिलाड़ियों की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो
खिलाड़ियों की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। पिछली बार वनडे मैच के दौरान एक दर्शक कूदकर मैदान के अंदर रोहित शर्मा तक पहुंच गया था। इस बार इस तरह की चूक न हो इसका ध्यान रखा गया है।
खिलाड़ियों के लिए होगा स्पेशल खाना
दोनों टीम के खिलाड़ियों के लिए छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन के साथ ही उनके पसंद का खाना भी तैयार किया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए खाना स्पेशल न्यूट्रिशन डाइट मेन्यू के हिसाब से तैयार किया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए खाना होटल से सीधे स्टेडियम पहुंचाया जाएगा।
मैच के दौरान कड़ी सुरक्षा
रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने आज पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। मैच के दौरान करीब 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। एयरपोर्ट, होटल और स्टेडियम तक पुलिस की कड़ी पहरेदारी रहेगी। बताया जा रहा है कि आज शाम चार्टर्ड प्लेन से रांची से खिलाड़ी उड़ान भरेंगे और शाम साढ़े चार बजे तक रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहा से सभी खिलाड़ी सीधे होटल पहुंचेगे।
भारतीय खिलाड़ी
भारत: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
अफ्रीका टीम के खिलाड़ी
टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्क्रम, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन, मार्को यानसन, टोनी डी जॉर्जी और रुबिन हरमन।
