Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Blinkit Employees Strike: Blinkit से सामान ऑर्डर करने से पहले पढ़ लें ये खबर... 700 डिलीवरी बॉय हड़ताल पर, कंपनी की इस पॉलिसी पर भड़के कर्मचारी

Raipur Blinkit Employees Strike: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में लोगों को अब एक बड़ा झटका (Blinkit Employees Strike) लगा है. यहाँ ब्लिंकिट के कर्मचारी हडताल पर चले गए हैं. कंपनी की पॉलिसी के कारण कर्मचारियों ने काम रोक दिया है.

Blinkit के डिलीवरी बॉय हड़ताल पर
X

 Blinkit के डिलीवरी बॉय हड़ताल पर 

By Neha Yadav

Raipur Blinkit Employees Strike: रायपुर: आजकल ब्लिंकिट (Blinkit) का इस्तेमाल हर एक व्यक्ति करता है. ब्लिंकिट एक इंस्टेंट डिलीवरी ऐप है जो कुछ ही मिनटों में आपकी जरूरत की चीजें घर तक पहुंचाती है. किराना, फल-सब्ज़ी, डेयरी, स्नैक्स जैसे सभी सामान कुछ ही मिनट में घर तक आ जाती है. इसके लिए दुकान जाने की कोई भी आवश्यकता नहीं होती.

लेकिन अब छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में लोगों को अब एक बड़ा झटका (Blinkit Employees Strike) लगा है. यहाँ ब्लिंकिट के कर्मचारी हडताल पर चले गए हैं. कंपनी की पॉलिसी के कारण कर्मचारियों ने काम रोक दिया है.

ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय हड़ताल पर

जानकारी के मुताबिक़, ब्लिंकिट कंपनी की नई नीति को लेकर कर्मचारी में आक्रोश है. कंपनी डिलीवरी बॉय के वेतन में कटौती कर रही है. इतना ही नहीं डिलीवरी समय पूरा न होने पर पेनल्टी भी लगा रही है. साथ ही 10 मिनट में सामान डिलीवरी करने को कहा जा रहा है. 10 मिनट में ऑर्डर पहुंचाने की डेडलाइन पूरी करने के चक्कर में जान का खतरा रहता है.

काम किया बंद

इन्ही सब से नाराज ब्लिंकिट कर्मियों ने रायपुर में सामूहिक हड़ताल की है. करीब 700 से अधिक कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है. इतना ही नहीं कर्मचारी ने तेलीबांधा थाना पहुंचकर शिकायत की है. साथ ही ब्लिंकिट कर्मियों ने अवंती विहार स्थित ब्लिंकिट स्टोर के मैनेजर पर झड़प करने का लगाया आरोप लगाया है. कर्मचारियों का कहना है कि वेतन में कटौती और 10-मिनट डिलीवरी कम्पनी की नई पॉलिसी अनुचित है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story