Raipur Accident News: उद्योग मंत्री की पायलेटिंग स्कॉर्पियो हादसे का शिकार, डिवाइडर पर चढ़कर खंभे से टकराई, नशे में था चालक
Udyog Mantri Ki Car Ka Accident: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उद्योग मंत्री की पायलेटिंग स्कॉर्पियो हादसे का शिकार (Udyog Mantri Ki Car Ka Accident) हो गई। दरअसल कार डिवाइडर पर चढ़कर खंभे से टकरा गई। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनिमत रही कि हादसे के वक्त मंत्री कार में सवार नहीं थे, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

Raipur Accident News
Udyog Mantri Ki Car Ka Accident: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उद्योग मंत्री की पायलेटिंग स्कॉर्पियो हादसे का शिकार (Udyog Mantri Ki Car Ka Accident) हो गई। दरअसल, कार डिवाइडर पर चढ़कर खंभे से टकरा गई। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनिमत रही कि हादसे के वक्त मंत्री कार में सवार नहीं थे, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
यह हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुआ है। मंगलवार रात यहां उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन की स्कॉर्पियों हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो के ओवरटेक करने के कारण स्कॉर्पियों चालक हड़बड़ा गया और अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद स्कॉर्पियों डिवाइडर पर चढ़कर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
ओवरटेक के चक्कर में हड़बड़ाया चालक
बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक नशे में धुत था। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह ड्यूटी खत्म करके गाड़ी घर लेकर जा रहा था। तभी रात पौने एक बजे के आसपास खालसा स्कूल के पास ऑटो ने गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे वह हड़बड़ा गया और कार डिवाइडर पर चढ़कर खंभे से टकरा गई। हादसे में गाड़ी का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने चालक की जांच की, तो वह नशे की हालत में मिला। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि हादसे में किसी को भी चोटे नहीं आई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
