Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Accident News: राजधानी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक से जा टकराई बस, 6 यात्री हुए घायल

Truck Se Takrai Bus: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में बिती रात एक और भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक यात्री बस ट्रक के पीछे जा घुसी। इस हादसे में बस ड्राइवर सहित 6 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Raipur Accident News: राजधानी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक से जा टकराई बस, 6 यात्री हुए घायल
X

Raipur Accident News

By Chitrsen Sahu

Truck Se Takrai Bus: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में बिती रात एक और भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक यात्री बस ट्रक के पीछे जा घुसी। इस हादसे में बस ड्राइवर सहित 6 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रायपुरा ओवरब्रिज के पास हुआ भीषण सड़क हादसा

डीडी नगर थाना क्षेत्र में रायपुरा ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार यात्री बस ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की शिकार हुई बस और ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया और ट्रैफिक को क्लियर कराया।

ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से जा टकराई यात्री बस

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 4 बजे के आसपास यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कांकेर रोड की यात्री बस ट्रक को ओवरटेक कर रही थी, तभी वह ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस हादसे में ड्राइवर सहित 6 यात्री घायल हो गए।

बस चालक पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस ड्राइवर का पैर टूट गया है और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद सभी घायलों को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची डीडी नगर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया और ट्रैफिक को क्लियर कराया। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार और लापवाही की वजह ये हादसा हुआ है। बस चालक पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।

Next Story