Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Accident News: रायपुर में तेज रफ्तार का कहर...बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हेलमेट के साथ सिर भी कुचलाया

Bus Ne Bike Ko Mari Takkar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगातार सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर (Bus Ne Bike Ko Mari Takkar) मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

Raipur Accident News: रायपुर में तेज रफ्तार का कहर...बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हेलमेट के साथ सिर भी कुचलाया
X

Raipur Accident News

By Chitrsen Sahu

Bus Ne Bike Ko Mari Takkar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगातार सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर (Bus Ne Bike Ko Mari Takkar) मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर

यह हादसा अभनपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हेलमेट के साथ ही उसका सिर भी चकनाचुर हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।

बस के नीचे आने से बाइक सवार की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक यह हादसा नवापारा-अभनपुर रोड पर सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे के आसपास हुआ। घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, बस काफी तेज रफ्तार में थी और उसने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार बस के नीचे आ गया। घटना के वक्त उसने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन हेलमेट भी उसकी जान नहीं बचा पाई।

फरार बस चालक की तलाश में जुटी पुलिस

सोमवार शाम को हुए इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अभनपुर सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। वहीं घटना के बाग बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

बता दें कि इससे पहले रविवार रात में रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद बाइक सवार युवक दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर घटना के बाद कार सवार दो युवक और दो युवती फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।

भाजपा विधायक का बेटा हिरासत में

जानकारी के मुताबिक, रविवार रात डेढ़ बजे के आसपास बाइक सवाार अग्रसेन धाम के पास पहुंचा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। तेलीबांधा पुलिस ने इस मामले में भरतपुर-सोनहत से भाजपा विधायक रेणुका सिंह को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। वहीं बाकी अन्य फरार युवक-युवतियों की तलाश जारी है।

Next Story