Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Accident News: दर्दनाक हादसाः सड़क किनारे बैठे लोगों पर ट्रक चढ़ा, दो बच्चों की मौत, 13 घायल...

Raipur Accident News: बीती रात ट्र्क चालक ने सड़क किनारे बैठे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। हादसे में दो नाबालिग बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 13 लोग घायल हो गये। घायलों में महिला, पुरूष और बच्चे शामिल है। पलिस ने आरोपी ट्र्क चालक को हिरासत में ले लिया है।

Raipur Accident News: दर्दनाक हादसाः सड़क किनारे बैठे लोगों पर ट्रक चढ़ा, दो बच्चों की मौत, 13 घायल...
X
By Sandeep Kumar

Raipur Accident News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ़्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो नाबालिग बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 13 अन्य लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्रायवर को हिरासत में ले लिया है। घटना धरसीवां थाना क्षेत्र के सिलतरा पुलिस चौकी की है।

जानकारी के मुताबिक, धमतरी निवासी साहू परिवार तूफान वाहन में सवार होकर जगन्नाथपुरी गये थे। दर्शन के बाद सभी अमरकंटक होते हुये वापस धमतरी लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन में तकनीकी खराबी के चलते सिलतरा ओवर ब्रिज में बीती रात सभी गाड़ी से उतरकर सड़क किनारे बैठे थे। इसी दौरान एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।

हादसा इतना भयावह था कि दो नाबालिग बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 13 लोग घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही सिलतरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस हादसे में मोनिका साहू पिता धर्मेंद्र साहू (14 वर्ष) और आराध्य साहू (12 वर्ष) निवासी धमतरी की मौके पर ही जान चले गई। धर्मेंद्र साहू, ललित साहू, माही साहू, प्रार्थना साहू, निशा साहू, निर्मला साहू, ओम प्रकाश, गीतांजलि, दीक्षा, रितेश, प्रेरणा व चालक नरोत्तम घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। साथ ही मामले में पूछताछ जारी है। ट्रक क्रमांक CG-08 AB 8811 और आरोपी चालक का नाम महेंद्र कुमार है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story