Raipur Accident: बाइक सवार युवक-युवती की मौत, रात 1 बजे निकले थे एयरपोर्ट घूमने, तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर
Raipur Accident: हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। साथ मे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

accident
Raipur Accident रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती रात एक्सीडेंट में बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार होकर एयरपोर्ट घूमने जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। घटना माना थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, 23 मार्च की रात 1 बजे डीडी नगर निवासी ओडिजा पोद्दार 21 वर्ष अपने दोस्त कवर्धा निवासी अमन तिवारी 22 वर्ष के साथ बाइक में घूमने के लिए एयरपोर्ट निकली थी। इस दौरान माना पीटीएस के पास तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार युवक युवती की मौक़े पर ही मौत हो गई। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शवों की शिनाख्त की।
हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। साथ मे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। माना पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
