Begin typing your search above and press return to search.

Rain warning: अगले 24 घंटों के दौरान बदलेगा मौसम, होगी बरसात, बढे़गी ठंड...

Rain warning: इन दिनों कई राज्यों में हल्की बारिश का दौर जारी है। वहीं, कुछ जगहों में तापमान में भी गिरावट आई है, जिसकी वजह से हल्की ठंड बढ़ी है...मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है....

Rain warning: अगले 24 घंटों के दौरान बदलेगा मौसम, होगी बरसात, बढे़गी ठंड...
X
By Sandeep Kumar

Rain warning: नई दिल्ली। नवंबर का महीना शुरू हो चुका है, इसी के साथ मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखी जाएगी। साथ ही कुछ राज्यों में हुई बारिश की वजह से ठंड में भी बढ़ोतरी होगी।

छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र्, मध्यप्रदेश, उड़ीसा में अभी भी मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं देखा गया, लेकिन आने वाले एक सप्ताह के बाद रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है। उत्तर पूर्वी हवाओं की गति बढ़ने से पारा तेजी से गिरेगा। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से नमी का आना कम हो गया है। जिससे तापमान में गिरावट की स्थित बन सकती है। पूर्वोत्तर असम पर एक चक्रवाती परिसंचरण है। मन्नार की खाड़ी पर एक और चक्रवाती परिसंचरण है।

मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटे को दौरान, केरल, तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना और दक्षिण ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटों के दौरान यहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हुई।

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

तटीय ओडिशा और कोंकण और गोवा में हल्की बारिश हुई। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में है।

पुणे और अहमदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक स्थिति में रहा जबकि मुंबई का AQI अच्छी श्रेणी में रहा।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story