Begin typing your search above and press return to search.

Rain News: CG में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, रविवार को संडे का मजा होगा किरकिरा...

Rain News: रायपुर मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। कड़कड़ती ठंड के बीच बारिश की चेतावनी जारी की है।

Rain News: CG में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, रविवार को संडे का मजा होगा किरकिरा...
X
By Sandeep Kumar

Rain News: रायपुर। इन दिनों राजधानी सहित पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। कई जिलों में तो सुबह-शाम शीतलहर और कोहरे ने लोगों को परेशान कर रखा है। कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट्स पर सीधा असर पड़ रहा है। इन सब के बीच रायपुर मौसम विभाग ने अब गरज-चमक के साथ वज्रपात एवं हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की माने तो रविवार-सोमवार और मंगलवार को कुछ जगहों पर वर्षा हो सकती है। 13 और 14 जनवरी को सरगुजा संभाग के जिलों में घने कोहरा छाने की भी संभावना है।

मौसम विभाग ने किया कुछ कहा, जानिए

रायपुर मौसम विभाग की माने तो चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ अब मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुंद्र तल से 3.1 और 9.4 किमी उपर स्थित है। उत्तर भारत में उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम, औसत समुद्र तल से 12.6 किमी उपर 130 नाॅट तक की कोर हवाओं के साथ व्याप्त है।

प्रदेश के दुर्ग संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य रहे। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रायपुर व जगदलपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 03.7 डीग्री सेल्सीयस एडब्ल्यूएस बलरामपुर में दर्ज किया गया।

जानिए तापमान

लालपुर रायपुर 29.0, माना एयरपोर्ट 28.6, बिलासपुर 28.0, पेण्ड्र्ारोड 26.4, अम्बिकापुर 25.8, जगदलपुर 29.0, दुर्ग 27.4, राजनांदगांव 28.0 रहा।

रविवार के लिए अलर्ट

रविवार 12 जनवरी को प्रदेश के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। कल आकाश आंशि कमेघमय होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 29 डिग्री सेल्सियस और 15. डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story