Begin typing your search above and press return to search.

Rain Alert: छत्तीसगढ़ में 19 जुलाई के बाद होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जानिए...

Rain Alert:आज आकाश में सामान्यत मेघमय रहने व गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 34 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है...

Rain Alert: छत्तीसगढ़ में 19 जुलाई के बाद होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जानिए...
X
By Sandeep Kumar

Rain Alert रायपुर। बारिश का इंतेजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। छत्तीसगढ़ में 19 जुलाई के बाद भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, 19 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में वर्षा होने के साथ झमाझम बारिश हो सकती है।

बात करें बारिश की तो सोमवार-मंगलवार को प्रदेश में हल्की बारिश हुई। सोमवार को रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर और शाम में रूक-रूककर बरसात देखने को मिली।

इधर, मंगलवार को प्रदेश में बादल छाये रहे, इसी के साथ हल्की बारिश भी हुई। दोपहर में उमस वाली गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ा। फिर रात में कुछ जिलों में बारिश हुई, जिससे रात के तापमान में गिरावट देखी गई।

आज की बात की जाएं तो राजधानी के कुछ इलाकों में दोपहर को बारिश का दौर जारी है। रायपुर में मौसम बदलने के साथ कुछ इलाकों में वर्षा भी शुरू है।

दरअसल, एक निम्न दबाव का क्षेत्र विदर्भ एवं उससे लगे दक्षिण छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में बना हुआ है और उससे सम्बद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक विस्तारित है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। एक कतरनी क्षेत्र लगभग 19 डिग्री उत्तर में औसत समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किमी ऊपर स्थित है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। 3)19 जुलाई को पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

वहीं आज आकाश में सामान्यत मेघमय रहने व गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 34 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

जानिए कल का तापमान

लालपुर रायपुर में 33.9, माना एयरपोर्ट 32.6, बिलासपुर 32.0, पेण्ड्र्ारोड 32.2, अम्बिकापुर 32.6, जगदलपुर 30.2, दुर्ग 32.2 रहा।

जानिए छत्तीसगढ़ में किस जिले में कितनी बारिश हुई

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 278.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 17 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 520.2 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 136.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 197.5 मिमी, बलरामपुर में 336.5 मिमी, जशपुर में 239.8 मिमी, कोरिया में 247.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 204.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 250.4 मिमी, बलौदाबाजार में 290.4 मिमी, गरियाबंद में 326.4 मिमी, महासमुंद में 217.8 मिमी, धमतरी में 279.1 मिमी, बिलासपुर में 326.2 मिमी, मुंगेली में 314.7 मिमी, रायगढ़ में 327.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 190.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 291.3 मिमी, सक्ती में 253.9 कोरबा में 386.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 340.7 मिमी, दुर्ग में 178.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 252.4 मिमी, राजनांदगांव में 226.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 241.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 185.6 मिमी, बालोद में 265.6 मिमी, बेमेतरा में 163.6 मिमी, बस्तर में 380.9 मिमी, कोण्डागांव में 282.7 मिमी, कांकेर में 270.7 मिमी, नारायणपुर में 311.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 314.5 मिमी और सुकमा जिले में 444.7 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story