Begin typing your search above and press return to search.

रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसाः एक्सप्रेस ट्रेन से कूदे यात्री, 11 की गई जान...

रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा हो गया। अफवाह की वहज से 11 यात्रियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब अफवाह की वजह से आननफानन में ट्रेन से यात्री उतर रहे थे। इसी दौरान दूसरे ट्रेक पर आ रही ट्रेन ने यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया।

रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसाः एक्सप्रेस ट्रेन से कूदे यात्री, 11 की गई जान...
X
By Sandeep Kumar

जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन में भीषण हादसा हो गया। ट्रेन में आग लगने की अपवाह की वजह से पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री जल्दबाजी में ट्रेक के में कूद गये। उसी समय ट्रेक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया। इस हादसे में आठ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कई यात्री घायल हो गये।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आज दोपहर साढ़े तीन से चार बजे के बीच आग लगने की अफवाह फैल गई। ट्रेन महाराष्ट्र, जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी। अफवाह की वजह से ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्री अपनी जान बचाने ट्रेन से कूदने लगे। कुछ यात्री ट्रेक पर ही कूद गए। इसी बीच ट्रेक पर कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई, जिसने कई यात्रियों को कुचल दिया।

नासिक रेलवे के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री ट्रैक पर थे। तभी कर्नाटक एक्सप्रेस बगल के ट्रैक से गुजर रही थी, कई यात्री इसकी चपेट में आ गए। हम मौके पर हैं। जिले के एसपी, कलेक्टर और अन्य अधिकारी भी पहुंच गए हैं। रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय किया जा रहा हैं। रेलवे एंबुलेंस मौके पर है। रेस्क्यू अभियान जारी है।

बताया जा रहा है कि ब्रेक लगने पर पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से धुंआ निकलने लगा था, जिसको देखकर यात्री डर गए और आग की अफवाह फैल गई। यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। जिसके बाद वे ट्रेन के डब्बे से बाहर कूदने लगे।

हादसे की खबर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि पुष्पक ट्रेन हादसा बहुत दुखद और हृदयविदारक है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story