Begin typing your search above and press return to search.

Rail News-समर स्पेशल ट्रेनें 2024ः इन 5 गंतव्यों के लिए दपूम रेलवे चला रहा समर स्पेशल ट्रेनें, आप भी इन सुविधाओं का लाभ उठाइये

Rail News-Summer Special Trains:रेलवे ने मीडिया को प्रेस नोट जारी कर बताया है कि रेलवे द्वारा विभिन्न दिशाओं के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इन गाड़ियों में पीक सीजन में भी यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा मिल रही है।

Rail News-समर स्पेशल ट्रेनें 2024ः इन 5 गंतव्यों के लिए दपूम रेलवे चला रहा समर स्पेशल ट्रेनें, आप भी इन सुविधाओं का लाभ उठाइये
X
By Sandeep Kumar Kadukar

Rail News-रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ग्रीष्म ऋतु में ट्रेनों में यात्रियो की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में उन्हें कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने एवं उनके सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अनेक प्रयास किए गए हैं। रेलवे ने मीडिया को प्रेस नोट जारी कर बताया है कि रेलवे द्वारा विभिन्न दिशाओं के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इन गाड़ियों में पीक सीजन में भी यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा मिल रही है।

ये हैं समर स्पेशल ट्रेनें

1. 08475/08476 पुरी-निज़ामुद्दीन-पुरी समर स्पेशल 10 फेरों के लिए - 08475 पुरी-निज़ामुद्दीन, पुरी से 19 अप्रैल से 28 जून’ 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा 08476 निज़ामुद्दीन-पुरी, निज़ामुद्दीन से 20 अप्रैल से 29 जून’ 2024 तक प्रत्येक शनिवार को।

2. 08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग समर स्पेशल 03 फेरों के लिए - 08793 दुर्ग-पटना, दुर्ग से 19 अप्रैल से 03 मई’ 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा 08794 पटना-दुर्ग, पटना से 20 अप्रैल से 04 मई’ 2024 तक प्रत्येक शनिवार को।

3. 08795/08796 दुर्ग-छपरा-दुर्ग समर स्पेशल 03 फेरों के लिए - 08795 दुर्ग- छपरा, दुर्ग से 15 अप्रैल से 29 अप्रैल’ 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा 08796 छपरा-दुर्ग, छपरा से 16 अप्रैल से 30 अप्रैल’ 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को।

4. 01701/01702 जबलपुर-दुर्ग-जबलपुर समर स्पेशल 09 फेरों के लिए - 01701 जबलपुर-दुर्ग, जबलपुर से 22 अप्रैल से 17 जून’ 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा 01702 दुर्ग-जबलपुर, दुर्ग से 23 अप्रैल से 18 जून’ 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को।

5. 08471/08472 पुरी-उधना-पुरी समर स्पेशल 17 फेरों के लिए - 08471 पुरी-उधना, पुरी से 25 अप्रैल से 27 जून 2024 तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को तथा 08472 उधना-पुरी, उधना से 26 अप्रैल से 28 जून 2024 तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को।

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story