Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh Police: सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई: 12 आरोपी गिरफ्तार, 13 लाख नगदी सहित पूरा सेटअप जब्त...

एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर रायगढ़ में सटोरियों पर अब तक की बड़ी कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Raigarh Police: सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई: 12 आरोपी गिरफ्तार, 13 लाख नगदी सहित पूरा सेटअप जब्त...
X
By Sandeep Kumar

Raigarh Police रायगढ़। छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 12 आरोपियों को पकड़ा है। साथ ही 13.46 लाख रुपए समेत 1 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 15 मोबाइल और लाखों की सट्टा-पट्टी जब्त की है।

दरअसल, रायगढ़ के कई क्षेत्रों में लुक-छिपकर सट्टा पट्टी लिखने की सूचनाएं पुलिस को मिली थी। इस सूचना को एसपी दिव्यांग पटेल ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई के लिए कोतवाली, जूटमिल और चक्रधरनगर स्टाफ की अलग अलग टीम बनाई। इन टीमों ने द्वारा आज शाम शहर के कई स्थानों पर एक साथ रेड कार्रवाई की गई। जिसमें 12 व्यक्तियों को रंगे हाथ कागज, मोबाइल, लेपटाप, टैबलेट पर सट्टा-पट्टी नोट करते पकड़ा गया।

पुलिस ने इस कार्रवाई में 12 आरोपियों से नगद रकम 13,46,780 रुपए, 15 नग मोबाइल, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, पेन, कैलकुलेटर तथा सट्टा पट्टी पर्ची जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। एसपी द्वारा जब्त मोबाइल का रिकार्ड और संपूर्ण लेन-देन की जानकारी निकलवाकर सट्टे में संलिप्त अन्य व्यक्तियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर सटोरियों पर की गई कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक/साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी अभिनव उपाध्याय, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, साइबर सेल प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, महिला प्रधान रक्षक रेनू मंडवी सिंह, आरक्षक धनंजय कश्यप, प्रशांत पंडा, महेश पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर, विकास प्रधान, विक्रम सिंह, सुरेश सिदार, प्रताप बेहरा, नवीन शुक्ला, रविंद्र गुप्ता, महिला आरक्षक मेनका चौहान, छसबल आरक्षक सुर्दशन पाण्डेय, थाना कोतवाली के प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया, जगमोहन ओग्रे, संदीप मिश्रा, उत्तम सारथी, थाना जूटमिल के प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, चक्रधरनगर के सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह सिदार, रवि साय एवं हमराह स्टाफ शामिल थे।

सट्टा रेड में पकड़े गये आरोपी

(1) हेमलाल उर्फ़ पप्पू बरेठ पिता कंगालुराम बरेठ उम्र 31 वर्ष सा. जुटमील कबीर चौक थाना- जुटमील (थाना जूटमिल में कार्रवाई)

(2) अनिल देवांगन पिता तेजराम देवांगन उम्र 38 वर्ष सा. हॉउसिंग बोर्ड कालोनी थाना चक्रधरनगर (थाना चक्रधरनगर में कार्रवाई)

(3) बजरंग साहू उर्फ़ बंटी साहू पिता स्व. सिताराम साहू उम्र 37 वर्ष सा शहीद चौक नया गंज इतवारी बाजार सिटी कोतवाली (थाना कोतवाली में कार्रवाई)

(4) सोनु निषाद पिता भागवत निषाद उम्र 20 वर्ष सा. कबीर चौक थाना जुटमील (थाना जूटमिल में कार्रवाई)

(5) आशीक खान पिता कलीम खान उम्र 23 वर्ष सा. मधुबन पारा थाना सिटी कोतवाली (थाना जूटमिल में कार्रवाई)

(6) छवि धीवर पिता भागीरथी धीवर उम्र 32 वर्ष सा. रेल्वे बंगला पारा सिटी कोतवाली (थाना जूटमिल में कार्रवाई)

(7) सचिन यादव पिता देवलाल यादव उम्र 29 वष सा. सहीद चैक पुरान गोंडपारा थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ(थाना कोतवाली में कार्रवाई)

(8) मो.वसीम खान पिता बरकत मोहम्मद उम्र 37 वर्ष सा. बीडपारा पंजाब नेशनल बैंक के पास हा.मु. तुरीपारा मधुबनपारा थाना सिटी कोतवाली (थाना कोतवाली में कार्रवाई)

(9) सुनील यादव पिता गोपाल यादव उम्र 31 वर्ष सा. पंडरीपानी लक्ष्मीमंदीर के पास थाना चक्रधरनगर (थाना चक्रधरनगर में कार्रवाई)

(10) योगेश बघेल पिता सुरती लाल उम्र 29 वर्ष सा. बरमकेला जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (थाना चक्रधरनगर में कार्रवाई)

(11) संतोष यादव पिता घनश्याम यादव उम्र 32 वर्ष सा. सारंगढ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (थाना चक्रधरनगर में कार्रवाई)

(12) प्रकाश देवांगन पिता स्व.नानदाउ देवांगन उम्र 25 वर्ष सा. हॉउसिंग बोर्ड कालोनी थाना चक्रधरनगर (थाना चक्रधरनगर में कार्रवाई)

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story