Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh News: दो युवकों की सड़क हादसे में मौत: दोनों के शव को एम्बुलेंस में लेकर जा रहा शख्स भी रहस्यमय तरीके से हुआ गायब, फिर सड़क किनारे मिला घायल, हुई मौत

Rahasyamayi Tarike Ke Maut: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद उन्हें एम्बुलेंस में अस्पताल लेकर जा रहा एक युवक रहस्यमय ढंग से गायब हो गया और कुछ देर बाद वह घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने थाने का घेराव कर निष्पक्ष जांच की मांग की।

Raigarh News: दो युवकों की सड़क हादसे में मौत: दोनों के शव को एम्बुलेंस में लेकर जा रहा शख्स भी रहस्यमय तरीके से हुआ गायब, फिर सड़क किनारे मिला घायल, हुई मौत
X

Raigarh News

By Chitrsen Sahu

Rahasyamayi Tarike Ke Maut: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद उन्हें एम्बुलेंस में अस्पताल लेकर जा रहा एक युवक रहस्यमय ढंग से गायब हो गया और कुछ देर बाद वह घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने थाने का घेराव कर निष्पक्ष जांच की मांग की।

सड़क हादसे में दो दोस्तों की हुई मौत

यह पूरा मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि खम्हार गांव के रहने वाले आशीष राठिया और सुरज भोय धरमजयगढ़ से दशहरा देखकर रात 1 बजे वापस लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक नकना और ख्महार के बीच सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

एम्बुलेंस से रहस्यमय ढंग से गायब हुआ युवक

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान खम्हार गांव का नरेश कुमार राठिया भी वहां आ पहुंचा और अटेंडर बनकर दोनों के शवों को एम्बुलेंस के माध्यम से धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल ले जाने लगा। लेकिन जब एम्बुलेंस अस्पताल पहुंची तो नरेश कुमार राठिया उसमें मौजूद नहीं था, सिर्फ दो युवकों के शव ही उसमें मिले। नरेश के गायब होने से हड़कंप मच गया, एम्बुलेंस के चालक ने भी कोई जानकारी नहीं होने की बात कही।

ग्रामीणों और परिजनों ने किया थाने का घेराव

परिजन और ग्रामीण जब नरेश कुमार की खोजबीन में लगे हुए थे, तभी लगभग आधे घंटे बाद डायल 112 की टीम नरेश कुमार को घायल अवस्था में भंवरखोल के पास से उठाकर सिविल अस्पताल पहुंची। जहां इलाज के दौरान नरेश कुमार राठिया की मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में हड़कंप मच गया। शनिवार सुबह ग्रामीणों और परिजनों ने धरमजयगढ़ थाने का घेराव कर दिया और नरेश की मौत को संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग भी की। पुलिस अधिकारियों की समझाइस के बाद पूरा मामला शांत हुआ, इधर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।

Next Story