Raigarh News: चोरी के आरोप में नाबालिग की बेरहमी से पिटाई... बिजली के खंभे से बांधकर बेल्ट से पीटा, मुक्के से नाक तोड़ किया लहूलुहान, Video वायरल
Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है. एक नाबालिग की बेरहमी से पिटाई की गयी. उसे खंभे से बांधा गया और फिर बेल्ट से खूब (Raigarh Crime News) मारा. नाबालिग को इस कदर पीटा गया उसके शरीर से खून बहने लगा. वजह सिर्फ इतनी सी थी कि उसने चाय दुकान में चोरी की थी.

Raigarh News: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है. एक नाबालिग की बेरहमी से पिटाई की गयी. उसे खंभे से बांधा गया और फिर बेल्ट से खूब (Raigarh Crime News) मारा. नाबालिग को इस कदर पीटा गया उसके शरीर से खून बहने लगा. वजह सिर्फ इतनी सी थी कि उसने चाय दुकान में चोरी की थी.
नाबालिग की बेरहमी से पिटाई
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहाँ चोरी करने पर एक नाबालिग को खूब पीटा गया. नाबालिग को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से मारा गया. जानकारी के मुताबिक़, नाबालिग ने राजीव नगर क्षेत्र के चाय दुकान में चोरी की थी. नाबालिग को चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ लिया.
बिजली के खम्भे से बांधकर पीटा
फिर क्या, लोगों ने खुद से सजा देनी शुरू कर दी. कुछ युवकों ने गाली-गलौज करते हुए उससे मारपीट शुरू कर दी, युवको ने उसे गालियां देते हुए बिजली के खंबे से बांध दिया. उसके बाद नाबालिग को पीटना शुरू कर दिया. उसे बेल्ट व बेसबॉल से लगातार पीटा गया. उसे लात घूसों से मारा.
नाक से बहने लगा खून
इतना ही नहीं मुँह पर ऐसा मुक्का मारा जिससे उसका नाक टूट गया और खून बहने लगा. नाबालिग को गंभीर चोट आयी. मारपीट के बाद युवकों ने स्वयं सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर नाबालिग को पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे देखा जा सकता है युवक नाबालिग से चोरी के बारे में पूछते हैं और फिर मारने लगते हैं. वह रो रोकर मदद की गुहार लगता है लेकिन उन्हें दया नहीं आती.
बताया जा रहा है इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. मामले में लोग कार्रवाई की मांग कर रहे है. ताकि ऐसी घटना दुबारा न हो.
वीडियो
