Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh News: रायगढ़ को बड़ी सौगात: जिला अस्पताल में ब्रेन हेल्थ क्लीनिक शुरू, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया शुभारंभ, मानसिक व न्यूरो रोगों का होगा निःशुल्क इलाज

Raigarh News: वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में ब्रेन एवं मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वित प्रयास से जिला अस्पताल में ब्रेन हेल्थ क्लीनिक की स्थापना की गई है

Raigarh News: रायगढ़ को बड़ी सौगात: जिला अस्पताल में ब्रेन हेल्थ क्लीनिक शुरू, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया शुभारंभ, मानसिक व न्यूरो रोगों का होगा निःशुल्क इलाज
X
By Sandeep Kumar

Raigarh News: रायगढ़। रायगढ़ जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देते हुए शासकीय जिला चिकित्सालय में ब्रेन हेल्थ क्लीनिक की स्थापना की गई। इसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ शासन के वित्त, वाणिज्य, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहल रायगढ़ के नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी, क्योंकि अब मस्तिष्क, मानसिक एवं स्पाइन से संबंधित बीमारियों का उपचार जिले में ही सुलभ होगा।

वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में ब्रेन एवं मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वित प्रयास से जिला अस्पताल में ब्रेन हेल्थ क्लीनिक की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि यहां मरीजों को निशुल्क परामर्श, निशुल्क इलाज तथा आवश्यक नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे सभी वर्गों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।

सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मॉडल कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा दंतेवाड़ा में सफलतापूर्वक लागू किया गया था, जिसे अब वित्त मंत्री चौधरी के मार्गदर्शन में रायगढ़ में शुरू किया गया है। उद्देश्य जिले को ब्रेन संबंधित बीमारियों से मुक्त करने का है। उन्होंने कहा कि जिले को ब्रेन से संबंधित बीमारियों से मुक्त करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा।

उन्होंने जानकारी दी कि ब्रेन हेल्थ क्लीनिक के अंतर्गत विशेष ओपीडी प्रारंभ की गई है, जिसमें न्यूरो मेडिसिन, न्यूरो सर्जरी एवं सायकेट्री विभाग की संयुक्त सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इस क्लीनिक में पार्किंसन, डिमेंशिया, अल्जाइमर, स्ट्रोक, लकवा सहित मस्तिष्क एवं मानसिक रोगों का इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां प्रत्येक शनिवार को न्यूरो सर्जरी, प्रत्येक बुधवार को सायकेट्री तथा प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को न्यूरो मेडिसिन विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, जबकि जिला चिकित्सालय के नियमित चिकित्सक प्रतिदिन ओपीडी एवं काउंसलिंग सेवाएं प्रदान करेंगे।

ब्रेन हेल्थ क्लीनिक के अंतर्गत न्यूरो फिजियोथेरेपी यूनिट भी प्रारंभ की जा रही है, जहां लकवा एवं चलने-फिरने में असमर्थ मरीजों को निशुल्क फिजियोथेरेपी उपचार उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे शीघ्र अपने दैनिक जीवन की गतिविधियों में लौट सकें। रायपुर सहित अन्य स्थानों से आने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से यह क्लीनिक जिले के लिए एक समन्वित और आधुनिक उपचार केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।

कार्यक्रम के बाद वित्त मंत्री चौधरी ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।उद्घाटन कार्यक्रम में महापौर जीवर्धन चौहान, जिला पंचायत सीईओ अभिजीत बी. पठारे, निगम आयुक्त ब्रजेश ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. अनिल कुमार जगत सहित चिकित्सा विशेषज्ञ, अधिकारी एवं अस्पताल कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story