Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh News: पिकअप में लोड नारियल के बीच मिली गांजे की बाेरियां...

मादक द्रव्यों की तस्करी करने वाले तरह-तरह के आइडिया निकाल रहे हैं। गांजे की तस्करी के लिए विख्यात ओड़िसा के तस्करों का शातिराना अंदाज कुछ अलग ही है। एक आइडिया फेल होते ही दूसरा सामने ले आते हैं। यूपी पासिंग पिकअप में नारियल की बोरियां लोड थी। बोरियों के बीच गांजे की बोरी रख थी। पुलिस ने गांजे से पैक 15 बोरियां जब्त की है,वजन कराने पर यह 89 किलोग्राम निकला। कीमत 18 लाख रुपये बताई जा रही है।

Raigarh News: पिकअप में लोड नारियल के बीच मिली गांजे की बाेरियां...
X
By Radhakishan Sharma

Raigarh News: रायगढ़। गांजा तस्कर माल खपाने और गंतव्य तक पहुंचाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। गांजा की तस्करी और खेती के लिए ओड़िसा विख्यात है। जशपुर से रायगढ़ का पूरा इलाका तस्करों का जाना पहचाना है। या यूं कहें कि जशपुर और रायगढ़ जिले की भौगोलिक परिस्थितियों से ये पूरी तरह परिचित है। चप्पा-चप्पा इनका जाना पहचाना है।

तस्करी में सहयोग करने वाले इनके अपने लोग भी यहां हैं। इनकी मदद से गांजे की तस्करी करते हैं और गंतव्य तक पहुंचाते हैं। इसके एवज में इनको भारी-भरकम रकम भी देते हैं। यही कारण है कि यह पूरा इलाका तस्करों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। बेखटके तस्करी को अंजाम देते रहते हैं। ये अलग बात है कि कभी कभार पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं।

सारगंढ जिले के डोंगरीपाला थाना क्षेत्र में लगे बेरियर में तैनात पुलिस के जवानों ने 18 लाख रुपये कीमत का गांजा जब्त किया है। बेरियर क्रास करने से पहले पुलिस ने उत्तर प्रदेश प्रयागराज के पिकअप वाहन क्रमांक

यूपी 70 एनटी 7701 को रोका। राेकने के बाद रुटीन चेकिंग शुरू की। पूछताछ के दौरान जवानों को वाहन के ड्राइवर और साथ बैठे परिचालक की भूमिका संदेहास्पद लगी। बात बनाते दिखे। पिकअप में कहां से क्या लेकर आ रहे हो और कहां माल खाली करना है,जैसे सामान्य सवाल पुलिस ने किया। ड्राइवर ने बताया नारियल है। पुलिस के जवानों ने जब पिकअप में नारियल के बोरी को चेक करना शुरू किया तब कुछ अलग ही तरह की खुशबू आने लगी। शंका होने पर बोरी को पिकअप से बाहर निकालना शुरू किया। नारियल की बोरी के बीच गांजे की खुशबू आने लगी।

0 एक-एक कर मिले 17 बाेरी

नारियल की बोरी के बीच जब अलग तरह की बोरी दिखी तो गिनती करना शुरू किया। 17 बोरी अलग नजर आया। बोरी को खोलने पर गांजा मिला। 89 किलो 320 ग्राम जिसकी कीमत करीब 17 लाख 60 हजार

रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने गांजे की जब्ती बनाई है।

0 इनके खिलाफ पुलिस ने किया एफआईआर

वाहन सवार विपिन पाल पिता विजयशंकर पाल उम्र 20 वर्ष, अजय प्रजापति पिता सीताराम प्रजापति उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम कुल्हडिया थाना कौंधियारा जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया है। पिकअप वाहन, दो नग मोबाइल हैंडसेट व 17 बोरी नारियल की जब्ती बनाई है।

0 तस्करों के लिए ये इलाका स्वर्ग

रायगढ़ नेशनल हाईवे कनकतुरा बार्डर, लैलूंगा, तमनार पुसौर के बाद पड़ोसी जिला सारंगढ़ के बिलाईगढ़, सरिया, बरमकेला व सारंगढ़ का गोमर्डा अभ्यारण्य और आसपास के क्षेत्र सीधा जुड़ा हुआ है। गांजा तस्करों के लिए यह पूरा इलाका जाना पहचाना है। इसी रास्ते तस्करी को अंजाम देते रहते हैं।

Next Story