Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh News: खरसिया पुलिस की अवैध शराब निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, तीन स्थानों पर छापेमारी, 90 लीटर महुआ शराब जब्त

Raigarh News:

Raigarh News: खरसिया पुलिस की अवैध शराब निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, तीन स्थानों पर छापेमारी, 90 लीटर महुआ शराब जब्त
X
By Sandeep Kumar

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की है। साथ ही 90 लीटर महुआ शराब जब्त की है।

दरअसल, एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं एसडीओपी प्रभात कुमार पटेल के मार्ग दर्शन पर अवैध शराब निर्माण पर अंकुश लगाने के दिये गये निर्दोशो पर 2 तारीख से 3 सितम्बर को थाना प्रभारी खरसिया कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान कुल 90 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई और तीन आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।

प्रथम मामला

ग्राम गीधा बेलभाठा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 02 सितंबर को गिरधारी डनसेना के घर पर छापेमारी की। मौके पर आरोपी को रंगे हाथ महुआ शराब बनाते हुए पकड़ा गया। गिरधारी डनसेना के घर से 24 लीटर महुआ शराब, जिसमें 12 प्लास्टिक बोतलों में 2-2 लीटर और एक 15 लीटर का कंटेनर शामिल है, बरामद किया गया। इसके अलावा शराब बनाने के उपकरण और 2000 रुपये नकद भी जब्त किए गए।

दूसरा मामला

उसी दिन, ग्राम गीधा बेलभाठा में ही शिव प्रसाद डनसेना के घर पर भी छापेमारी की गई। शिव प्रसाद को भी शराब बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। इस छापेमारी में पुलिस ने 41 लीटर महुआ शराब जब्त की, जिसमें 15 बोतलें और एक 15 लीटर का कंटेनर शामिल थे। इसके अलावा शराब बनाने के उपकरण और 2500 रुपये नकद भी बरामद किए गए।

तीसरा मामला

03 सितंबर को ग्राम आमाडोल में पुलिस ने मोहन पटेल के खिलाफ कार्रवाई की। आरोपी अपने होटल में महुआ शराब लेकर बेचने जा रहा था। पुलिस ने उसके पिट्ठू बैग से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की, जिसकी कीमत 1800 रुपये बताई गई है।

इन सभी मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 505/24, 506/24, 517/24 के तहत धारा 34(2), 59 (क) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्यवाही की। शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी खरसिया कुमार गौरव साहू, उनि अमरनाथ शुक्ला, सउनि हेमत कश्यप, प्र.आर. 584 बिरीछ राम साण्डे, म.प्र.आर. 397 सरोजनी राठौर, आर 55 सत्यनारायण सिदार, आर. 875 रमेश बरेठ, आर. 677 योगेन्द्र सिंह सिदार, आर. 490 पवन जाटवर, आर. 133 अशोक कंवर आर 40 रविलाल शामिल थे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story