Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती युवती को पड़ी भारी, आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने के नाम पर किया ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News: युवती से इंस्टाग्राम फ्रेंड ने भरोसे मिले आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो कॉल करवाया। जिसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Raigarh News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती युवती को पड़ी भारी, आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने के नाम पर किया ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार
X
By Sandeep Kumar

रायगढ़। इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बना युवती से दोस्ती कर युवक ने उसे भरोसे में ले लिया। फिर आपत्तिजनक वीडियो कॉलिंग की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठने लगा। शिकायत पर पुलिस ने अपराध कायम कार उसी को गिरफ्तार किया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा पुलिस ने इस मामले आरोपी दीपेश शर्मा निवासी अडभार, जिला सक्ती पर अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है। पीड़ित युवती का महिला अधिकारी से कथन कराया गया। युवती ने बताया कि बीते फरवरी में इंस्टाग्राम में मिस्टर मैक्स नाम के आईडी से एक फ्रैंड रिक्वेस्ट आया था, जिसे एक्सेप्ट की और चैटिंग के दौरान युवक अपना नाम दीपेश शर्मा निवासी मालखरौदा जिला सक्ती का बताया। दोनों एक दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर कॉल और व्हाट्सएप करने लगे। मार्च 2024 में एक दिन बातचीत के दौरान युवक ने युवती को भरोसे में लेकर आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो कॉलिंग कर बातचीत का स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लिया।

जिसके बाद उस आपत्तिजनक वीडियो को इंटरनेट पर फेक आईडी बनाकर अपलोड करने धमकी आरोपी युवक देने लगा। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी दीपेश शर्मा उसे धमकी देकर रुपए मांगने पर अपने मंगेतर से फोन पे कर दीपेश को 1 हजार रुपए भिजवाया। इसके बाद दीपेश 2 हजार की मांग किया, नहीं दिए जाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद युवती परिवार वालों से सलाह कर पुलिस को लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी दीपेश कुमार शर्मा पिता अजय शर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बुदेली थाना अडभार जिला सक्ती की गिरफ्तारी के लिए दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसने पूछताछ पर अपराध स्वीकार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story