Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh News: “चलो जी चलो जंगल के अंदर चलो…” हाथी मित्र दल की आवाज सुनकर लौट गया झुंड, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

Jungle Me Laute Hathi: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ जिले में एक हाथियों का दल जंगल से निकलकर बीच रास्ते में आ गया। इसके बाद हाथी मित्र दल ने उन्हें प्यार से कहा कि रोड पर खड़े नहीं होते हैं, जंगल की ओर जाओ बस फिर क्या था यह सुनते ही सच में हाथियों का दल जंगल की ओर चले गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

Raigarh News: “चलो जी चलो जंगल के अंदर चलो…” हाथी मित्र दल की आवाज सुनकर लौट गया झुंड, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
X
By Chitrsen Sahu

Jungle Me Laute Hathi: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ जिले में एक हाथियों का दल जंगल से निकलकर बीच रास्ते में आ गया। इसके बाद हाथी मित्र दल ने उन्हें प्यार से कहा कि रोड पर खड़े नहीं होते हैं, जंगल की ओर जाओ बस फिर क्या था यह सुनते ही सच में हाथियों का दल जंगल की ओर चले गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

गड़ाइनबहरी औरानारा के कच्चे रास्ते पर आ गए थे हाथी

जानकारी के मुताबिक, 27 अक्टूबर को हाथी मित्र दल छाल रेंज के बोजिया परिसर में हाथियों की निगरानी पर निकली थी, तभी उन्होंने देखा कि हाथियों का एक दल गड़ाइनबहरी औरानारा के कच्चे रास्ते पर आ गए हैं। इस दल में हाथियों के छोटे बच्चे भी शामिल थे। इस दौरान उन्होंने हाथियों से रास्ता छोड़कर जंगल की ओर जाने को कहा और यह सुनते ही हाथियों का दल जंगल की ओर चल दिया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

हाथी मित्र दल की आवाज सुनकर जंगल की ओर लौटे हाथी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी मित्र दल और हाथियों के बीच ज्यादा फासला नहीं है। हाथी मित्र दल गाड़ी में सवार है और तभी हाथी उनकी ओर बढ़ने लगते हैं। इसी दौरान वह कहते हुए नजर आते हैं कि चलो जी चलो जंगल के अंदर चलो रोड में खड़ा नहीं होते हैं। यह सुनते ही हाथी भी जंगल की ओर लौटने लगते हैं।



क्या कहते हैं एलिफेंट एक्सपर्ट

इस मामले में एलिफेंट एक्सपर्ट का कहना है कि हाथी मानव की भाषा को नहीं समझते , लेकिन बार-बार देखने के बाद इशारों को जरूर पहचानने लगते हैं। हाथी मित्र दल हल्ला नहीं करते बल्कि शांती बनाए रखते हैं। वहीं से उनका संबंध हो जाता है।

Next Story