Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh News: डैम के पास मिली युवक की लाश: दो दिन से था लापता, परिजनों ने जताई मर्डर की आशंका

Dam Ke Pas Mili Lash: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो दिन से लापता युवक की लाश उच्चभिट्ठी डैम के पास मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरु कर दिया है।

Raigarh News: डैम के पास मिली युवक की लाश: दो दिन से था लापता, परिजनों ने जताई मर्डर की आशंका
X

Raigarh News

By Chitrsen Sahu

Dam Ke Pas Mili Lash: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो दिन से लापता युवक की लाश उच्चभिट्ठी डैम के पास मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरु कर दिया है।

डैम के पास मिली लापता युवक की लाश

कोतरारोड थाना क्षेत्र में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक की लाश उच्चभिट्ठी डैम के पास मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि वह दो दिन से लापता था, जिसकी शिकायत थाने में की गई थी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

शराब पीने का आदी था मृतक

जानकारी के मुताबिक, प्रभुनाथ चौहान जैजैपुर का रहने वाला था और कोसमपाली के श्रमिक विहार में रहकर जिंदल फैक्ट्री में मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि प्रभुनाथ चौहान शराब पीने का आदी था और वह शुक्रवार से घर नहीं लौटा था, जिसके बाद परिजनों ने शनिवार को उसके गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।

पूरे मामले की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं रविवार सुबह प्रभुनाथ चौहान की लाश उच्चभिट्ठी डैम के पास मिली, जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि उसके शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन आंखों के पास खून के निशान जरूर पाए गए हैं। फिलहाल इस पूरे मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

Next Story