Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh News: छत्तीसगढ़ में 35 लाख के जेवरात की लूट, बाइक सवार लूटेरे महिला कर्मचारी के हाथों से बैग छीनकर भागे, CCTV वीडियो आया सामने...

Raigarh News:– बीती रात पल्सर बाइक में सवार दो बदमाशों ने ज्वेलर्स दुकान मैं काम करने वाले दो लड़कियों से गहनों से भरा बैग छीन लिया। आरोपी फरार हो गए है,जिसकी तलाश पुलिस को है।

Raigarh News: छत्तीसगढ़ में 35 लाख के जेवरात की लूट, बाइक सवार लूटेरे महिला कर्मचारी के हाथों से बैग छीनकर भागे, CCTV वीडियो आया सामने...
X
By Sandeep Kumar

रायगढ़। बीती रात 2 जुलाई को रायगढ़ शहर में एक लूट की बड़ी घटना हो गई। दो बाइक सवार लूटेरे ज्वेलरी शॉप की दो कर्मचारियों के हाथों से सोने के आभूषण से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। फिलहाल अभी तक के लुटेरों का पता नहीं चल पाया है। वहीँ इस घटना के बाद से चक्रधर नगर क्षेत्र में व्यापारियों में भय का माहौल है। बताया जा रहा है बैग में करीब 35 लाख के जेवरात थे

मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर चौक में ओम ज्वैलर्स है। ओम ज्वेलर्स का संचालक रोजाना की तरह कल मंगलवार की रात 9:30 बजे दुकान बंद कर दुकान में रखें सोने चांदी के जेवरों को एक बैग में भरकर दुकान में काम करने वाली दो लड़कियों के हाथों अपने घर सरला विला भिजवा रहा था जब दुकान की कर्मचारी दोनों लड़कियां गहनों से भरा बैग लेकर थोड़ी ही दूर पहुंचे थे तो पल्सर बाइक में सवार दो आदमियों ने दोनों लड़कियों से सोने चांदी से भरे बैग को छीन कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार छीना-झपटी के दौरान सोने चांदी के कई गहने सड़क पर भी गिर गए। लूट के बाद भागने के दौरान दोनों लड़कियों ने पैदल कुछ दूर लुटेरों का शोर मचाते हुए पीछा भी किया। जिसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है। नीचे देखिये...

घटना की जानकारी लगते ही एसपी दिव्यांग पटेल, साइबर डीएसपी अभिनव उपाध्याय समेत पुलिस के कई अफसर मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद जिले के चारों तरफ नाकेबंदी करवा आरोपियों की तलाश शुरू की जा रही है। लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी दिव्यांग पटेल ने चार अलग-अलग टीमें बनाई है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story