Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh News: कनाडियन एयरलाइंस में जॉब दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लाई रायगढ़ पुलिस

Raigarh News: कनाडियन एयरलाइंस में फूड प्रोसेसिंग का जॉब दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रायगढ़ की छाल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी को बिहार से पकड़ा है।

Raigarh News: कनाडियन एयरलाइंस में जॉब दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लाई रायगढ़ पुलिस
X
By Sandeep Kumar Kadukar

Raigarh News रायगढ़। कनाडियन एयरलाइंस में फूड प्रोसेसिंग का जॉब दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रायगढ़ की छाल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी को बिहार से पकड़ा है। साथ ही उसके कब्जे से 3,70,000 नगद और एक वीवो कंपनी का मोबाइल भी जब्त किया है।

जानकारी के मुताबिक 13 अप्रैल को थाना छाल में संदीप कुमार तिग्गा (36 साल) निवासी ग्राम पुरूंगा थाना छाल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके दोस्त के जरिये कुन्दन कुमार नाम के व्यक्ति से बात हुई जिससे दिल्ली में मिला था। कुंदन कुमार ने विदेश में जाब दिलाने का भरोसा देकर अपना आधार कार्ड, विजिटिंग कार्ड दिया और कनाडियन एयर लाईन में फूड पैकिंग कनाडा में जॉब देने की बात कही। आरोपी ने प्रोसेस के नाम पर पहले 25,000 और थोडे दिन बाद टिकट बुकिंग के लिए 1,50,000 रूपये भेजने बोला। पैसे भेजने पर वो उसकी टिकट बुक कर भेज देगा। भरोसे में आकर उसने पैसे भेज दिए। फिर 10-15 दिन बाद कुंदन ने वीजा के नाम पर 1,95,000 रूपये लिये। दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 तक कुंदन ने कुल 3,70,000 ऑनलाइन फोन पर और बैंक ट्रांसफर के माध्यम से लिया। संदीप ने सबूत के नाम पर टिकट एवं वीजा भेजने के लिए कुंदन को बोला तो उसने मोबाईल चोरी हो जाने और उसी में सब टिकट होने की झूटी बात कही।

संदीप को आभास हुआ कि उसके साथ धोखाधडी हुई है। उसने साईबर क्राईम पोर्टल में आनलाईन शिकायत दर्ज कराई और कुंदन का बैंक अकाउट फ्रीज करवाया। कुंदन द्वारा संदीप पर दबाव बनाया गया कि शिकायत वापस ले ले। इस शिकायत पर थाणे में धारा 420 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर जाँच शुरू की गई।

छाल पुलिस पीड़ित संदीप तिग्गा के बैंक डिटेल निकालकर आरोपी का लोकेशन लिया और शीघ्र बिहार में दबिश देकर आरोपी कुंदन कुमार पिता रामजतन पंडित उम्र 26 साल निवासी हवासपुर थाना पटोरी जिला समस्तीपुर (बिहार) हाल मुकाम एमसीएफ 162 चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने बताया कि उसने रिपोर्टकर्ता संदीप तिग्गा से 3.70 लाख की ठगी के अलावा संजोग मिंज निवासी जशपुर से 3.50 लाख तथा संजीत कुमार कुजूर निवासी सुंदरगढ़ उड़ीसा से 3.50 लाख लिया था। छाल पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम पर शेष बचे 3,70,000 और उसका एक वीवो कंपनी का मोबाइल जब्त किया। आरोपी को कल शाम गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।


Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story